Oppo K10 5G Review: बजट रेंज में सॉलिड 5G स्मार्टफोन!

Updated : Jun 23, 2022 17:44
|
Abhay Shukla
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹17,499
  • 6.56-इंच ka HD+ LCD डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर
  • 48MP प्राइमरी कैमरा
  • 2MP डेप्थ सेंसर

Oppo K10 5G कुछ महिन पहले लॉन्च हुए K10 का 5G वेरिएंट है और दिखने में काफ़ी प्रीमियम लगता है. लुक्स तो अच्छे हैं लेकिन क्या फीचर भी दमदार है? जानते हैं इस रिव्यु में.

Oppo K10 5G Design 

Oppo K10 5G फर्स्ट इम्प्रैशन मी बहुत ही अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन लगता है. रियर पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का है जिसके साथ रिफ्लेक्टिव मैटेलिक टेक्सचर दिया गया है जो स्मार्टफोन को स्क्रैच और फिंगरप्रिंट स्मज से बचाता है. इसके अलावा इसमे ओप्पो ग्लो डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है जो ओप्पो के अपर मिड-रेंज फोन में देखने को मिलता है.

K10 5G अपने सेगमेंट में 5000mAh बैटरी के साथ सबसे स्लिम स्मार्टफोन है और इसमे फ्लैट बॉर्डर दिए गए हैं जिससे स्मार्टफोन की ग्रिप बहुत ही अच्छी हो जाती है. डिवाइस लाइट वेट भी है तो सिंगल हैंड यूसेज में कोई इशू नहीं होता है.

यूटिलिटी की बात करें तो लेफ्ट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल बटन और राइट साइड में पावर बटन के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. फ़िंगरप्रिंट सेंसर क्विक और विश्वसनीय है. बॉटम साइड में 3.5mm जैक, टाइप-सी पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. ओप्पो ने स्पीकर्स का नाम भी रखा है- अल्ट्रा लाइनर स्टीरियो स्पीकर. स्पीकर्स का साउंड आउटपुट बहुत ही लाउड और बैलेंस्ड लगता है.

Oppo K10 5G Display

Oppo K10 5G में 6.56-इंच ka HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है जो की 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 90 HZ रिफ्रेश रेट से सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और UI काफ़ी स्मूद हो जाता है. कलर्स एक्यूरेट लगते हैं और व्यूइंग एंगल्स भी अच्छे हैं. लेकिन फुल एचडी+ पैनल से कंटेंट देखने का अनुभव थोड़ा और बेहतर हो सकता था.

कम से कम, स्मार्टफोन मी वाइडवाइन एल1 (Widevine L1) सपोर्ट मिल रहा है जिससे नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फुल एचडी मी कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है तो डायरेक्ट सनलाइट यूज में मुझे कोई इश्यू नहीं हुआ.

Oppo K10 5G Software & Performance

Oppo K10 5G में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है. वैसा चाइना में मॉडल को डाइमेंशन 8000 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. चाइनीज मॉडल को हाई एंड एक्सपीरियंस देने के लिए मार्केट किया गया था वहीं इंडियन वेरिएंट को बजट कैटेगरी में उतरा गया है.

स्मार्टफोन सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में ही आता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है जिससे स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं. दिन-प्रतिदिन उपयोग में मुझे कोई लैग देखने को नहीं मिला. एप्लीकेशन जल्दी से खुले जाते हैं और राम मैनेजमेंट भी काफ़ी डीसेंट है.

अगर गेमिंग की बात करू तो इसमे COD को मीडियम गारफिक्स और हाई फ्रेम रेट के साथ खेल सकते हैं. गेमप्ले स्मूद है और कोई फ्रेम ड्रॉप्स भी देखने को नहीं मिले. 30 मिनट की गेमिंग के बाद फोन थोड़ा गर्म हो गया था जो की कैमरा के आस पास महसूस हो रहा था. थोड़ी बहुत हीटिंग तो फोन मी होती ही है जो पूरी तरह से सामान्य है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो K10 5G ColorOS 12.1 के साथ आता है जो कि Android 12 par बेस्ड है. कलर ओएस 12 बहुत ही अच्छे से ऑप्टिमाइज्ड है और इस्का यूआई की काफ़ी जायदा स्मूद है. हालाँकि इसमें कुछ ब्लोटवेयर हैं जिन्हें आसानी से हटाया जा सकता है.

Oppo K10 5G Camera

Oppo K10 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 MP का है और 2 MP का डेप्थ सेंसर है. दिन के उजाले की स्थिति में स्मार्टफोन की अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है. पोट्रेट मोड का एज डिटेक्शन मुझे ठीक लगा. अगर नाइट मोड की बात करू तो नॉर्मल और नाइट मोड में मुझे कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला. तस्वीरें लगभाग समान ही लगती हैं. इसके अलावा रियर कैमरा से 1080P 30FPS तक वीडियो शूट कर सकते हैं और इसकी कीमत के अनुसार इसकी वीडियो क्वालिटी भी डिसेन्ट है.

फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये बहुत ही अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकता है. डिटेल्स बने रहते हैं और रंग भी सटीक लगते हैं. इस्के पोर्ट्रेट मोड की बात करू तो ये तस्वीरें लेने के बाद उनको थोड़ा एनहान्स भी करता है जिससे तस्वीरें और अच्छी लगती हैं. फ्रंट कैमरा से भी 1080P 30FPS तक वीडियो शूट कर सकते हैं.

Oppo K10 5G Battery

Oppo K10 5G में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. मेरे यूसेज में स्मार्टफोन 1 दिन तक आसानी से चल गया था. अगर आप हैवी यूजर नहीं हो तो बैटरी दो दिन तक भी चल सकती है. स्मार्टफोन में 33W की सुपर वूक चार्जिंग भी दी गई है जो 70 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है.

Oppo K10 5G Verdict

Oppo K10 5G में बहुत ही अच्छा डिज़ाइन, पर्याप्त परफॉरमेंस और अच्छा कैमरा दिया गया है. लेकिन यहां पर इसमे 720P डिस्प्ले मिली है. मेरे हिसाब से इसमे कम से कम FHD+ डिस्प्ले तो दिया जा ही सकता था. स्मार्टफोन सारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है. अगर आपका बजट 20,000 रुपये के आस पास है और आपको एक ऑलराउंडर डिवाइस चाहिए तो मैं Oppo K10 5G को यहां पर रेकमेंड कर सकता हूं.

Oppo K10 5GOppo

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!