Oppo ने अपने पहले टैबलेट Oppo Pad को लॉन्च कर दिया है. टैबलेट की शुरुआती कीमत 2,299 युआन है. हालांकि अभी भारतीय दाम और लॉन्च की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. टैबलेट के साथ ऑप्शनल कीबोर्ड भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 399 युआन रखी गई है. टैबलेट के साथ Stylus सपोर्ट भी दिया गया है जिसे कंपनी 499 युआन में बेच रही है.
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर, 11-inch का डिस्प्ले और 256 GB तक स्टोरेज दिया गया है. टैबलेट में 8,300mAh की भारी भरकम बैटरी दी गयी और यह 33W की फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo pad में 13MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करने के लिए Quad स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिया गया है. टैबलेट का वजन 507 ग्राम है और यह मात्र 6.99mm पतला है.