Oppo Find X5 सीरीज को एक्सपैंड करने की योजना बना रहा है. एक नए लीक के अनुसार, कंपनी 2022 की दूसरी छमाही में Find X5 सीरीज में एक नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. Oppo ने पिछले साल सितंबर में चीन में Find X3 Pro फोटोग्राफर एडिशन को Oppo Find X3 के नए वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया था.
बता दें Oppo Find X5 सीरीज का इस साल फरवरी में अनवील किया गया था. एक नए लीक के अनुसार, कंपनी 2022 की दूसरी छमाही में Find X5 सीरीज में एक नया वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है.
ये भी देखें: Cloudflare Outage: बंद हो गया था इंटरनेट; सामने आई यह बड़ी वजह
एक टिपस्टर ने डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट किया कि ओप्पो फाइंड एक्स5 सीरीज का एक नया वेरिएंट इस साल की दूसरी छमाही में जारी किया जाएगा. हालांकि, आगामी Find X5 सीरीज डिवाइस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
डिवाइस लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होने का अनुमान है. ओप्पो फाइंड एक्स5 सीरीज़ में उपलब्ध मॉडलों की तरह, आगामी फोन में भी इमेज प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए एक डेडिकेटेड ओप्पो मैरीसिलिकॉन एक्स चिप की सुविधा होने की उम्मीद है.
ये भी देखें: Telegram Premium: प्रीमियम यूजर्स को देने होंगे इतने पैसे; मिल रहे ये फायदे