Apple और Samsung जैसी कंपनियों के बाद अब Oppo ने भी फ़ोन के साथ चार्जर नहीं देने का फैसला किया है. Android Poilice की एक रिपोर्ट के अनुसार ओपो के ओवरसीज सेल्स एंड सर्विसेज के प्रेसिडेंट बिली झांग ने ये बात कही है. ओप्पो का यह फैसला अगले 12 महीने में सभी डिवाइस पर लागू हो सकता है.
ये भी देखें: Twitter पर आ गया Edit Button; इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
वर्तमान में, ओप्पो बॉक्स में सुपर-फास्ट चार्जर शामिल करने वाले कम स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है. कंपनी की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक न केवल उसके फोन बल्कि वनप्लस के कुछ उपकरणों पर भी काम करती है. अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि फोन के साथ चार्जर ना देने की शुरुआत कंपनी किस देश के साथ करने वाली है.
ये भी देखें: फेसबुक, इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए देने पड़ेंगे पैसे; जानिये क्या है पूरा मामला
फिलहाल, यह साफ़ नहीं है कि ओप्पो भारतीय बाजार के लिए कुछ इसी तरह की योजना बना रहा है या नहीं. नई रिपोर्ट इस निर्णय के पीछे के किसी कारण को भी हाईलाइट नहीं किया गया है. हालांकि इसके पीछे एन्वॉयरन्मेंटल कारण हो सकते हैं.
बता दें ऐप्पल पहला प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता था जिसने अपने फोन से 3.5 मिमी ऑडियो जैक और फिर बॉक्स से चार्जर को हटा दिया था.