ओप्पो कंपनी ने भारत में अपने चहेते फोनों में से एक ओप्पो रेनो 10 प्रो+ को लॉन्च किया है. इस फोन के साथ साथ ओप्पो रेनो 10 भी लॉन्च हुआ है. 64MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा, एक मजबूत स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और कई अन्य विशेषताओं के साथ ओप्पो की प्रीमियम मिड-रेंज में यह फोन आया है. रेनो 10 प्रो+ फोन नई रेनो 10 सीरीज़ का सबसे महंगा फोन है. इसकी कीमत 54,999 है. इस फोन में एक पावरफुल स्नैपड्रैगन चिपसैट के साथ डायनामिक कैमरा सिस्टम और फास्ट चार्जिंग भी है.
ओप्पो ने अपना रेनो 10 प्रो+ फोन आज की टेक्लॉलाजी को ध्यान में रखकर बनाया है. इसके रियर में एक ओवल शेप का कैमरा मॉड्यूल है. जिसमें एक नया पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस लगा हुआ है. कस्टमर के लिए ये फोन दो रंगों में उपलब्ध है.
इस फोन के खास फीचर्स में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 एमपी पेरिस्कोपिक टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरे को लाया गया है. रेनो 10 प्रो+ 6.74 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2772x1240 पिक्सल है. रेनो 10 प्रो+ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है, जिसके प्रोसेसर को 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है.
इस फोन की स्टोरेज 256GB है. रेनो 10 प्रो+ 4700mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 100W SuperVOOC चार्जिंग भी मौजूद है. जो सिर्फ 10 मिनट से 50% तक फोन को चार्ज कर सकता है. इस फोन को पूरा चार्ज करने में सिर्फ 27 मिनट का समय लगेगा.
ये भी देखें: कम बजट में खरीदें 5G स्मार्टफोन? देखें ये 5 धांसू फोन 15 हजार के अंदर