Oppo Reno 11 सीरीज के स्मार्टफोन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.16 नवंबर, 2023 को, Oppo ने अपनी नई Reno 11 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू की. और एक ही दिन में इस फोन ने प्री-बुक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Oppo Mall और JD पर 82,000 से ज्यादा लोगों ने इस फोन को रिजर्व किया. Oppo Mall पर 52,000 से ज्यादा और JD के लिए 32,000 के करीब थी. फोन के प्री-बुकिंग की कुल संख्या अब 1 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, TMall और Pinduoduo को मिलाकर डाटा 1 लाख से काफी ज्यादा हो सकता है
Display: दोनों मॉडल में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है.
Chipset: Reno 11 में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट है, जबकि Reno 11 Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट है.
Ram- Storage -दोनों मॉडल में 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज है
Camera: Reno 11 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है. आगे की तरफ, इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है.
Battery: दोनों मॉडल में 4800mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों मॉडल Android 13 पर आधारित ColorOS 13 चलाते हैं
यह भी देखें: itel S23+ में कॉल आने पर iPhone जैसा डायनेमिक बार दिखेगा