गुरुवार को इंडिगो के एक विमान में एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बैठे एक यात्री के मोबाइल फोन से अचानक चिंगारी निकली और फिर धुआं उड़ने लगा. हालांकि केबिन क्रू (Cabin Crew) ने फायर एक्सटीन्गुइशेर (Fire Extinguisher) से आग पर जल्द ही काबू पा लिया.
एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) के अधिकारियों ने बताया इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: WhatsApp Community Update: व्हाट्सएप लाया कम्युनिटी फीचर; एक साथ होगी 32 लोगों से कॉल्स
अधिकारियों ने बताया कि Flight 6E 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा.
उन्होंने बताया कि विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया.
इंडिगो ने एक बयान में कहा, यह घटना मोबाइल डिवाइस की बैटरी असामान्य रूप से गर्म होने की वजह से हुई. चालक दल को सभी खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और उन्होंने स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया.