फ़ोनपे (PhonePe) के बाद अब पेटीएम (Paytm) ने भी मोबाइल रिचार्ज पर सर्विस चार्ज लेना शुरू कर दिया है. पेटीएम से रिचार्ज करने पर अब यूजर्स को 1 रुपये से लेकर 6 रुपये तक सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है. सर्विस चार्ज के रूप में कितने रूपए देने होंगे ये रिचार्ज अमाउंट पर निर्भर करेगा.
ट्विटर पर इसे लेकर कई यूजर्स ने विरोध किया है तो कई यूजर्स एक्स्ट्रा चार्ज का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. बता दें कि केवल 100 रूपए से अधिक रिचार्ज करने पर ही एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा.
बता दें पेटीएम ने 2019 में ट्वीट किया था कि किसी भी ग्राहक से कभी भी किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगा. इस ट्वीट को जम के शेयर भी किया जा रहा है.
ये भी देखें: Apple यूजर्स अब Bluetooth से ट्रांसफर कर सकेंगे eSIM; बस करना होगा ये काम
यह एक्स्ट्रा चार्ज पेटीएम के जरिए होने वाले सभी तरह के पेमेंट मोड पर लागू होगा. यानि अगर पेमेंट मोड चाहे UPI ही क्यों न हो, चार्ज फिर भी देना पड़ेगा. हालांकि यह एक्स्ट्रा चार्ज सभी से नहीं लिया जा रहा, यह अभी सिर्फ कुछ लोगों से ही लिया जा रहा है और जल्द ही इसे सभी के लिए इम्प्लीमेंट किया जा सकता है.
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में फोनपे ने आधिकारिक तौर पर मोबाइल रिचार्ज के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया था. कंपनी ने कहा था कि 50 रुपये से अधिक के रिचार्ज पर यूजर्स को 1 रुपये का चार्ज लिया जाएगा, वहीं 100 रुपये से अधिक के रिचार्ज पर 2 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.
ये भी देखें: WhatsApp में आया बड़ा अपडेट; 512 लोगों को एक ही ग्रुप में ऐसे जोड़ें