PhonePe पहला यूपीआई (UPI) थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) बन गया है, जिसने आधार-आधारित यूपीआई ऑनबोर्डिंग फ्लो को रोल आउट किया है. इस अपडेट के बाद अब यूजर्स को PhonePe में UPI रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान यूजर को डेबिट कार्ड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अब UPI सर्विस को सीधे आधार कार्ड के जरिये भी शुरू किया जा सकता है.
बता दें ऐसे भी बहुत से लोग थे, जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं था. इसी के चलते वह UPI पेमेंट्स नहीं कर पा रहे थे. अब आधार के इस्तेमाल से कई लोग UPI सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये भी देखें: भारत में जल्द आ सकता है Netflix ऐड सपोर्टेड प्लान; देखने होंगे इतने विज्ञापन
नए आधार कार्ड वाले विकल्प को चुनने वाले यूजर को अपने आधार नंबर के आखरी 6 डिजिट्स डालने होंगे. इसके बाद UIDAI और उनके संबंधित बैंक से एक OTP प्राप्त होगा. इस OTP को डाल कर यूजर्स PhonePe ऐप पर UPI सुविधाओं का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे.
PhonePe के पेमेंट हेड, दीप अग्रवाल ने इस पर कहा, आधार का इस्तेमाल करते हुए नए ओनबोर्डिंग प्रोसेस से UPI इकोसिस्टम को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे कई सारे नए कस्टमर्स को भी डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो NPCI के साथ बातचीत करके UPI को ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं.
टेक जगत की लेटेस्ट ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें