PhonePe के यूजर्स अब संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और सिंगापुर सहित पांच देशों में UPI पेमेंट्स कर सकेंगे.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फोनपे के यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान कर सकेंगे - ठीक वैसे ही जैसे वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड से करते हैं.
ये भी देखें: Google इंजीनियर ने लॉन्च किया AI चैटबॉट GitaGPT, भगवद गीता से सवालों का जवाब देता है
बयान में कहा गया है, "वर्तमान लॉन्च यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट्स को सपोर्ट करता है, जिनके पास स्थानीय क्यूआर कोड है." फोनपे भारत में इस सुविधा को लॉन्च करने वाला पहला फिनटेक ऐप है.
कंपनी के 43.5 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. .कंपनी नई सुविधा को एनआईपीएल (एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) के सहयोग से लाया है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही अन्य देशों में भी यूपीआई पेमेंट को सक्षम किया जाएगा.