ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) इंक में करीब 3700 लोगों की छंटनी कर सकते हैं जिसकी जानकारी ब्लूमबर्ग (Bloomberg) में पब्लिश एक रिपोर्ट से सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क (Elon Musk) इसकी योजना बना रहे हैं और अगर ऐसा होता है तो कंपनी के करीब 50 फीसद इंप्लॉइज को हटाया जाएगा जिसके बाद वर्कफोर्स करीब आधी हो जाएगी. माना जा रहा है कि 44 अरब डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे के बाद एलन मस्क की कोशिश रकम भरपाई की है. छंटनी से प्रभावित होने जा रहे लोगों ने बताया कि शुक्रवार से मस्क लोगों को इस बाबत सूचित करना शुरू करेंगे. ख़बर है कि जिन इंप्लॉइज को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, उन्हें 60 दिन की सैलरी ऑफर होगी.
वहीं एलन मस्क की योजना वर्क फ्रॉम होम एनीवेयर पॉलिसी में भी बदलाव करने की है और उन्होंने इंप्लॉइज को ऑफिस रिपोर्ट करने का आदेश दिया है. ट्विटर ब्लू टिक के लिए 660 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन फीचर को लॉन्च करने के लिए इंजीनियरों को एक्सट्रा वर्क के लिए कहा गया है. बता दें कि मस्क सात नवंबर तक ब्लू टिक पेड फीचर को हर हाल में लॉन्च करना चाहते हैं जिसके लिए ट्विटर मैनेजर को आदेश दिया गया है कि वो चाहे हफ्ते में सातों दिन 12-12 घंटे काम करें लेकिन ये फीचर टाइम पर लॉन्च होना चाहिए.