प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रगति मैदान में 5G सर्विसेस को लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC-2022) के छठे एडिशन का भी उद्घाटन करेंगे.ये इवेंट 1 से 4 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किया जयेगा.
रिपोर्ट्स की माने तो इसके बाद जल्द ही Jio और Airtel भी अपनी 5G सर्विसेस शुरू कर देंगी. सबसे पहले सर्विस दिल्ली और दूसरे मेट्रो शहरों में मिलेंगी. आपको बता दें, दिल्ली में एक जगह ऐसी है, जहां यूजर्स लॉन्च होते ही 5G सर्विसेस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं.
ये भी देखें: WhatsApp यूजर्स के लिए जरुरी होगा KYC; फर्जी आईडी की सिम पहुंचाएगी जेल
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 5G रेडी हो चूका है. जैसे ही टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड्स 5G का रोल आउट कर देंगे, यूजर्स यहां पर 5G सर्विस को एक्सपीरियंस कर पाएंगे.
रिपोर्ट्स की माने तो एयरपोर्ट में 5G फ़ोन इस्तेमाल कर रहे यात्री 5G सर्विसेस को इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें 5G सर्विस का एक्सपीरियंस डोमेस्टिक डिपॉर्चर, इंटरनेशल अराइवल बैगेज एरिया और मल्टी लेवल पार्किंग एरिया में किया जा सकेगा. पूरे टर्मिनल-3 को 5G इनेबल करने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है.
ये भी देखें: Amazon-Flipkart Sale में कैसे मिलता है इतना डिस्काउंट; ये है वजह !
इसके अलावा GMR Aerocity के GMR Square पर भी 5G नेटवर्क का लुफ्त उठाया जा सकेगा.