स्मार्टफोन कंपनी पोको (Poco) ने अपने नए स्मार्टफोन Poco C50 को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,499 रूपए है वहीं इसके 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,299 रूपए रखी गयी है.
Poco C50 को रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है. यह डिवाइस जनवरी 10 से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी देखें: गूगल का स्मार्ट होम स्पीकर आप की बातें सुन रहा था, जानिये क्या है मामला !
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. वहीं टच सैंपलिंग रेट 120Hz का है. डिवाइस को पावर करता है MediaTek Helio A22 प्रोसेसर और यह Android12 Go एडिशन पर चलता है. Poco C50 में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है.
कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसके रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. प्राइमरी कैमरा 8 MP का है. इसके साथ एक सेकंडरी सेंसर भी दिया गया है. वीडियो कॉल और सेल्फीज़ के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm Audio Jack, Wi-FI, Bluetooth 5.0 और GPS भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.