6.52'' HD+ IPS LCD | MediaTek Helio A22 | Android 12 GO |
8MP Dual Rear Camera | 5MP Front Camera | 5,000 mAh Battery |
जब बात आती है एंट्री-लेवल या बजट स्मार्टफोन की तो पोको (Poco) का नाम हमेशा टॉप कंटेंडर्स में गिना जाता है उनकी वैल्यू फॉर मनी ऑफरिंग्स के लिए. इस आर्टिकल में हम टेस्ट करेंगे एंट्री-लेवल सेगमेंट के नए कंटेंडर पोको सी50 (Poco C50) को जिसकी कीमत 6,499 रूपए है.
Poco C50 Design Review
Poco C50 का ओवरऑल बिल्ड प्लास्टिक का है. Poco के अनुसार इसके पीछे आपको "प्रीमियम लेदर फिनिश" देखने को मिलता है, लेकिन मुझे इसका फील हार्ड प्लास्टिक की तरह लगा. लेकिन ये मुझे काफी ड्यूरेबल लगा क्योंकि मुझसे ये फ़ोन गलती से गिर गया था फिर भी इसे कुछ नहीं हुआ.
इस प्राइस पॉइंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन यहां पर पोको ने सिक्योरिटी को इनक्रीस करने के लिए इसे ऑफर किया है. यह सेंसर ठीक ठाक परफॉर्म करता है. नीचे की तरफ माइक्रो यूएसबी के साथ में हेडफोन जैक और एक माइक मिल जाता है, और सबसे ऊपर एक सिंगल "2-इन-1" स्पीकर दिया गया है.
अब ये 2-इन-1 स्पीकर बड़ा दिलचस्प है, पोको ने एक स्पीकर यूनिट को लाउड स्पीकर के लिए इस्तेमाल किया है और दूसरे को ईयरपीस के लिए. ना सिर्फ ये फोन की कीमत कम कम रखने में मदद करता है बल्कि स्पीकर का प्लेसमेंट एक्सीडेंटल ऑडियो ब्लॉकिंग को भी रोकता है क्योंकि हम में से ज्यादातर लोग अपने फोन को ऐसे ही पकड़ना पसंद करते हैं.
फोन 192 ग्राम होने के बाद भी भारी फील नहीं होता है, और सिम ट्रे पर आप 2 सिम और 1 एसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
Poco C50 Display Review
Poco C50 में 6.52 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है. इस कीमत में यह डिस्प्ले काफी अच्छी है और इसका व्यूइंग एंगल भी बहुत इम्प्रेसिव है. वैसे तो इसकी ब्राइटनेस ठीक है लेकिन कड़क धूप में कंटेंट देखने में थोड़ी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है. वी शेप का नॉच डिस्प्ले को थोड़ा सा मॉडर्न लुक देता है और साइड बेजल्स भी काफी छोटे हैं, कम से कम एक बजट फोन के लिए. हां सिर्फ इसका चिन थोड़ा सा बड़ा लगता है. कुल मिलाकर डिस्प्ले में आपको कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.
Poco C50 Performance & Software Review
परफॉरमेंस की बात करें तो Poco C50 में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिप मिलता है, हमारे पास जो मॉडल है वो 3 जीबी LPDDR4X रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. स्मूथ यूआई के लिए इसमें एंड्रॉइड 12 गो एडिशन दिया गया है और एंड्रॉइड 13 कब आएगा इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है.
वैसे पोको C50 को एक “परफॉर्मेंस मॉन्स्टर” तो नहीं कहा जा सकता लेकिन रोज़मर्रा के काम जैसे ब्राउजिंग, कॉलिंग आसानी से हो जाती है.
ये स्मार्टफोन लाइट गेम्स जैसे सबवे सर्फर्स चला सकता है लेकिन कभी कभी थोड़ा स्ट्रगल भी करता है. प्राइस के हिसाब से इसका रैम मैनेजमेंट मुझे काफी सही लगा. कुल मिलाकर इसके प्राइस के हिसाब से यह डेन्ट परफॉरमेंस ऑफर करता है.
Poco C50 Camera Review
पोको C50 में बैक साइड में 8MP का कैमरा दिया गया है और दूसरा कैमरा जस्ट डेप्थ सेंसर है. कैमरा डिसेंट फोटोज क्लिक करता है लेकिन ये आपके फोटोग्राफी करियर को किकस्टार्ट करने के बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि इसकी डायनेमिक रेंज एवरेज ही है. HDR मोड को परमानेंटली ऑन रख कर इसे थोड़ा बेहतर किया जा सकता है.
वीडियो के मामले में ये फोन 1080p वीडियो शूट करता है अधिकतम 30fps के फ्रेम रेट के साथ. सामने की तरफ 5MP कैमरा दिया गया है और यह भी डिसेंट तस्वीरें लेता है. सच कहूं तो कैमरे ने मुझे थोड़ा सा निराश जरूर किया है, लेकिन इसकी बैटरी ने इम्प्रेस भी किया है.
Poco C50 Battery Review
5000mAh बैटरी नॉन-पॉवर-हंग्री स्पेक्स के साथ इस फोन को बैटरी चैंप बनाती है. इसकी बैटरी आसानी से 2 दिन तक चल जाती है. 10w की चार्जिंग स्पीड से आप इसे लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.
Poco C50 Verdict
खैर, पूरा रिव्यू पढ़ लिया है तो थोड़ा नॉस्टैल्जिया महसूस हुआ होगा क्योंकि यह रेडमी ए1+ और उसकी कीमत 7,499 रुपये के समान ही है और हमने उस फोन को रेकमेंड किया है. ऐसे में 1,000 रूपए कम में मिल रहा ये फोन तो और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बन जाता है. उन लोगो के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है जो कम प्राइस में अच्छी बैटरी वाला फोन देख रहे थे या फिर अपने माता-पिता या बच्चों को पहला एंड्रॉइड फोन गिफ्ट करने का सोच रहे थे.