Poco X5 भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 20,999 रुपये चुकाने होंगे. डिवाइस को 21 मार्च से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा.
ये भी देखें: Elon Musk: अब अपना अलग शहर बसा रहे एलन मस्क, रह सकेंगे सिर्फ ये लोग...
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Poco X5 में 6.6-इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन को पावर करता है Snapdragon 695 प्रोसेसर जिसे 8 GB तक रैम और 256 GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
कैमरा के उपर नज़र डालें तो Poco X5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP मैक्रो लेंस दिया गया है. फ्रंट में 13 MP का सेल्फि कैमरा भी ऑफर किया गया है. डिवाइस में 5,000 की बैटरी और 33 W की फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर की गयी है.