भारत ने 6G की तैयारी की घोषणा की है. दिल्ली में आयोजित IMC कांग्रेस में एरिक्सन कंपनी ने भी भाग लिया है और भारत में 6G तकनीक के विकास के लिए एक कार्यक्रम शुरू लॉन्च किया। कार्यक्रम में रेडियो, नेटवर्क, एआई और क्लाउड क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं। एरिक्सन की टीम और भारत की रिसर्च टीम मिलकर 6G तकनीक को विकसित करेंगी.
दिल्ली में हुए इस मोबाइल इंडिया कांग्रेस यानी (IMC )कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने कहा- कि भारत 5G के में थोड़ा पीछे रह गया हो, लेकिन भारत 6G का लीडर बनने की क्षमता रखता है.
भारत में जहां तेज रफ्तार से 5G को रोलआउट हुआ .दूसरी तरफ 6G को भी विकसित करने के लिए तेज गती से शुरूआत कर दी गई है. इसा काम को और आगे बढाने के लिए एरिक्सन कंपनी ने 6 G को प्रोग्राम शुरू किया है. जिसमें सीनियर रिसर्चर्स समेत रेडियो, नेटवर्क और क्लाउड रिसर्चर शामिल होंगे. Ericsson का 6G प्रोग्राम भारत को 6G तकनीक के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने में मदद करेगा.इससे भारत को दुनियाभर में अपनी स्थिति को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.
तेजी और बेहतर नेटवर्क: 6G नेटवर्क 5G से कई गुना अधिक तेज होंगे.इससे वीडियो स्ट्रीमिंग, 3D गेमिंग, और अन्य चीजें आसानी से हो सकेंगी.
ऑटोमेशन: सेल्फ ड्राइविंग और ऑटोमेशन में काफी बदलाव होने की उम्मीद रहेगी
AR & VR: 6G नेटवर्क AR और VR अनुभवों को अधिक रियलिस्टिक बनाने में मदद करेंगे
यह भी देखें: Nokia 105 Classic: भारत का सबसे सस्ता UPI पेमेंट फोन, सिर्फ ₹999 में लॉन्च!