RBI ने UPI 123 Pay लॉन्च किया; फीचर फोन से कर पाएंगे UPI पेमेंट

Updated : Mar 08, 2022 20:03
|
Editorji News Desk


RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को UPI पेमेंट सर्विस 123PAY की शुरुआत की. इससे अब फीचर फोन्‍स से भी डिजिटल पेमेंट्स किए जा सकेंगे. यह सर्विस 40 करोड़ से ज्‍यादा फीचर फोन यूजर्स को सेफ तरीके से डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम बनाएगी.

दरअसल यह एक थ्री-स्‍टेप मेथड है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट कनेक्‍शन वाले सिंपल फोन से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा.

IVR (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करके, फीचर फोन में ऐप की फंक्‍शनैलिटी से, मिस्ड कॉल के जरिए और प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्‍ड पेमेंट्स के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.

इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी शुरू की गई है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सेटअप किया है.

ये भी पढ़ें: Instagram ने हटाए ये 2 Apps; ये है वजह!

फीचर फोन यूजर्स भी अब अपने दोस्तों और परिवार को पेमेंट कर सकते हैं. बिलों का पेमेंट कर सकते हैं. अपनी गाड़‍ियों के फास्‍टैग को रिचार्ज कर सकते हैं. मोबाइल बिलों का पेमेंट भी कर सकते हैं. अकाउंट बैलेंस का पता भी किया जा सकता है साथ ही UPI पिन को सेट और बदला जा सकता है.

इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी शुरू की गई है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सेटअप किया है. 'डिजीसाथी' नाम की यह हेल्पलाइन वेबसाइट और चैटबॉट के जरिए यूजर्स के सवालों का जवाब देगी और उन्‍हें डिजिटल पेमेंट्स में मदद करेगी.

UPI 123 Pay का उपयोग कैसे करें?

UPI 123 Pay तीन चरणों वाली प्रक्रिया है - कॉल करें, चुनें और भुगतान करें।

1. उपयोगकर्ता को अपने बैंक खाते को फीचर फोन से लिंक करना होगा और एक यूपीआई पिन सेट करना होगा।

2. भुगतान करने के लिए, आईवीआर नंबर पर कॉल करें और आवश्यक सेवा जैसे मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बैलेंस चेक आदि के आधार पर फोन का चयन करें।

3. जिस व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करना है, उसके फोन नंबर का चयन करना होगा, राशि और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। किसी व्यापारी को भुगतान करने के लिए, वह ऐप-आधारित भुगतान पद्धति या मिस्ड कॉल भुगतान पद्धति का उपयोग कर सकता है।

Reserve Bank123PAY UPIRBIUPI

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!