Realme 10 4G Review: बजट सेगमेंट में दमदार ऑप्शन !

Updated : Jan 20, 2023 19:25
|
Abhay Shukla
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹13,999
6.4 inch AMOLED, 90 HZ MediaTek Helio G99 Rear Camera: 50MP+2MP 
Front Camera: 16MP 5,000 mAh Battery  33W Fast Charging
हमारी समीक्षा
8.5 / 10
Design8/10
Display9/10
Performance8/10
Software8/10
Camera9/10
Battery9/10
खूबियां
  • AMOLED Display
  • Powerful Processor
  • Massive Battery
कमियां
  • No 5G Support
  • No Ultra-wide Camera

Realme 10 4G 10 सीरीज का सबसे सस्ता डिवाइस है जिसमे 90Hz का AMOLED स्क्रीन, बड़ी 5,000 mAh बैटरी और 50 MP मेन कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं. पेपर पर स्पेसिफिकेशन्स तो अच्छे दिखते हैं लेकिन ये 4जी फोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं? इस Realme 10 4G Review में बता रहे हैं.

Realme 10 4G Review: Design

डिजाइन की बात करें तो Realme 10 4G का डिजाइन Realme 10 Pro से काफी मिलता जुलता है. इसमें बॉक्सी डिजाइन, और कर्व्ड ऐजस देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही ये स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आता है. हाथ में इसकी फील तो अच्छी है ही, ये स्मार्टफोन काफी लाइटवेट भी फील होता है. इसलिए डिवाइस के साथ वन हैंड यूसेज भी प्रैक्टिकल है.

Realme 10 4G के रियर साइड में, Realme 10 Pro की तरह ही प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है, जो लाइट पार्टिकल डिजाइन के साथ आता है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्मज पड़ जाते हैं लेकिन आसानी से दिखने नहीं है. ऊपर की तरफ दो कैमरा लेंस दिए गए हैं जो इसके डिजाइन को Realme 10 Pro और पिछले साल लॉन्च हुए Realme 9i से आइडेंटिकल बनाते हैं.

डिवाइस के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दिया गया है जहां 2 सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड को लगा सकते हैं. राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिए गए हैं. पावर बटन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है जो काफी फास्ट और रिलायबल भी है.

फ्रंट में होल पंच कट आउट के साथ एक सेल्फी कैमरा दिया गया है. साइड बेजल स्लिम है लेकिन स्मार्टफोन का चिन थोड़ा थिक है.

नीचे की तरफ सिंगल स्पीकर, 3.5 mm जैक और चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. स्पीकर का साउंड आउटपुट अच्छा है.

Realme 10 4G Review: Display

Realme 10 4G में 6.4 इंच का Full HD+ AMOLED पैनल दिया गया है। ये पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो कि स्क्रीन कंटेंट स्मूद और क्लियर दिखाने में मदद करता है. इस प्राइस रेंज में एमोलेड डिस्प्ले कम ही देखने को मिलता है और ब्रांड इस सेगमेंट में आमतौर पर एलसीडी डिस्प्ले ऑफर करते हैं, तो ये स्मार्टफोन के लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट है. साथ ही, डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

डिस्प्ले के कलर्स काफी रिच और वाइब्रेंट दिखते हैं और मुझे इसमें कंटेंट देखने में कोई इशू नहीं हुआ. इसके अलावा, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स की है, तो इस फोन को धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डिवाइस Widevine L1 सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि आप अपने पसंदीदा ओटीटी ऐप्स पर फुल एचडी वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं.

Realme 10 4G Review: Performance & Software

अब हम बात करेंगे Realme 10 4G के परफॉर्मेंस की, ये MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ आता है. डेली टास्क में कोई प्रॉब्लम नहीं है. ये स्मार्टफोन 2 ऑप्शन में उपलब्ध है - 4+64 GB और 8+128 GB, हमारे पास 8+128 GB वर्जन है. डिवाइस यूज करने में स्मूद है और रैम मैनेजमेंट भी अच्छा है. रियलमी ने डायनामिक रैम का ऑप्शन भी दिया है, जिससे आप रैम को 8GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

गेमिंग के लिए, मैंने Realme 10 4G में कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) को खेला है. मीडियम ग्राफिक्स और हाई फ्रेम रेट की मैक्सिमम सेटिंग्स के साथ गेम खेल सकते हैं. मेरे गेमिंग सेशन में कहीं कहीं मामूली लैग देखने को मीला, लेकिन वो इतने नोटीसेबल नहीं हैं.

Realme 10 4G एंड्रॉयड 12 पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर चलता है. वहीं इसी सीरीज के प्रो वर्जन रियलमी यूआई 4.0 और एंड्रॉइड 13 के साथ आते हैं. पर्सनली मुझे लगता है, प्रो सीरीज की तरह रियलमी को इस स्मार्टफोन को भी एंड्रॉइड 13 के साथ शिप करना चाहिए था. इसका यूआई स्मूथ और ऑप्टिमाइज्ड एक्सपीरियंस ऑफर करता है लेकिन इसमें बहुत सारे अनवांटेड ऐप्स यानी ब्लोटवेयर भी दिए गए हैं.

Realme 10 4G Review: Cameras

Realme 10 4G  में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का B&W लेंस दिया गया है. दिन की रोशनी में ये 50 MP का कैमरा डिटेल्ड पिक्चर्स कैप्चर कर सकता है. कलर्स थोड़े सैचुरेटेड लगते हैं लेकिन ओवरऑल इमेज क्वॉलिटी काफी सही लगती है. पोर्ट्रेट शॉट्स में एज डिटेक्शन ठीक है लेकिन ये थोड़ा इनकंसिस्टेंट है. कभी कभी फोटोज में ऐजस को सॉफ्ट कर देता है.

लो लाइट फोटोग्राफी के लिए, Realme 10 4G यहां पर ठीक ठाक ही रिजल्ट ऑफर करता है. नाइट मोड में ग्रेन हट जाते हैं और पिक्चर थोड़ी शार्प हो जाती है. रियर कैमरा से मैक्सिमम 1080P 60FPS पर वीडियो को शूट कर सकते हैं.

वही फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस दिया गया है. ये मुझे पर्सनली काफी अच्छा लगा. सेल्फी में कलर्स और डिटेल्स मेंटेन करते हैं. फ्रंट कैमरा से भी मैक्सिमम 1080P रेजोल्यूशन में वीडियो शूट कर सकते हैं.

Realme 10 4G Review: Battery

Realme 10 4G में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. एक बार मॉर्निंग में चार्ज करने के बाद ये आसानी से पूरे दिन चल जाती है. अगर आप हैवी यूजर भी हैं तो आपको पूरे दिन में इसे एक बार ही चार्ज करना पड़ेगा. चार्जिंग के लिए यहां पर 33W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी है जिसे बैटरी को 65 मिनट में फुल चार्ज कर देता है.

Realme 10 4G Review: Verdict

Realme 10 4G एक अच्छा फोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी बेहतर हो सकता है. लेकिन अगर आप 4G डेटा स्पीड के साथ हैप्पी है, तो ये एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है, जिसमे बहुत अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलता है, बैटरी भी लॉन्ग-लास्टिंग है और प्राइमरी कैमरा भी अच्छा परफॉर्म करता है.

अगर आप थोड़ा और खर्च कर सकते हैं तो रियलमी 10 प्रो को भी विचार कर सकते हैं जिसमे आप को बेहतर ऑल अराउंड परफॉर्मेंस और 5G भी मिल जाता है.

realme 10 4GRealme 10 4G Review

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!