Realme 10 Pro 5G Review: मिड रेंज में आलराउंडर स्मार्टफोन

Updated : Dec 15, 2022 16:25
|
Abhay Shukla
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹18,999
Display: 6.72 inches FHD+, LCD Processor: Snapdragon 695 Rear Camera: 108 MP+ 2 MP
Front Camera: 16MP Side Bezels: 1MM Battery: 5,000 mAh
हमारी समीक्षा
8 / 10
Design7/10
Display8/10
Performance8/10
Software8/10
Camera9/10
Battery8/10
खूबियां
  • 108 MP Primary Camera
  • 1mm Side Bezels
कमियां
  • No Ultrawide Lens
  • Average Design

Realme 10 Pro साल के शुरुआत में लॉन्च हुए Realme 9 Pro का सक्सेसर है. डिजाइन से लेकर कैमरा तक ये स्मार्टफोन क्या नया ऑफर कर रहा है? आइए जानते हैं इस रिव्यु में.

Realme 10 Pro 5G Design Review

शुरुआत करते हैं डिजाइन के साथ, Realme 10 Pro यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है. फ्लैट साइड्स के साथ, स्मार्टफोन थोड़ा चंकी लगता है. रियर साइड में मैट फिनिश के साथ ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है, जो स्मार्टफोन के लुक को और ज्यादा प्रीमियम बनाता है. मैट फ़िनिश होने के कारण ये फ़िंगरप्रिंट स्मज को अट्रैक्ट नहीं करता है.

पीछे की तरफ दो कैमरा लेंस भी दिए गए हैं जो बहार की तरफ निकले हुए हैं. इसका मतलब है कि जब आप इसे टेबल पर रखेंगे तो थोड़ा Wobble भी करेगा. फ्रंट साइड में होल पंच कट आउट के साथ एक सेल्फी कैमरा मिलता है. इसके अलावा डिस्प्ले के साइड्स बेज़ल बहुत ही स्लिम है. Realme के अनुसार ये बेजल्स सैमसंग के फ्लैगशिप S22 Ultra से भी ज्यादा स्लिम हैं.स्लिम बेजल्स, डिस्प्ले को काफी ज्यादा इमर्सिव बनाते हैं.

ये भी देखें: Redmi A1+ Review: कम कीमत में क्लीन सॉफ्टवेयर और शानदार डिजाइन!

Realme 10 Pro के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिल जाती है जो की हाईब्रिड है. इसका मतलब है आप एक साथ 2 सिम कार्ड या 1 सिम और एक एसडी कार्ड लगा सकते हैं. ये स्मार्टफोन 1टीबी तक एसडी कार्ड सपोर्ट करता है. वहीं राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिया गया है. पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है जो कि क्विक एंड रिलायबल भी है. नीचे की तरफ स्टीरियो स्पीकर, 3.5 एमएम जैक और चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. स्पीकर का साउंड आउटपुट अच्छा है लेकिन जब आप इसे 200 प्रतिशत पर शिफ्ट करेंगे, साउंड लाउड होने के साथ हार्श भी हो जाता है. इसके अलावा Realme 10 Pro में 8 एंटेना को इसके सरकमफ्रेंस में स्ट्रैटिजीकली प्लेस किया गया है जिससे नेटवर्क कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतर बनी रहती है.

Realme 10 Pro 5G Display Review 

अगर डिस्प्ले की बात करें तो Realme 10 Pro में 6.72 इंच का Full HD+ LCD पैनल दिया गया है। ये पैनल 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. रिफ्रेश रेट का मतलब है कि स्क्रीन हर सेकेंड में कितनी बार खुद को रिफ्रेश कर सकती है. ये स्मार्टफोन रिफ्रेश रेट के 6 लेवल को सपोर्ट करता है मतलब, 30 हर्ट्ज से लेकर 120 हर्ट्ज तक ये कंटेंट के हिसाब से खुद ही एडजस्ट हो जाता है. जितना ज्यादा रिफ्रेश रेट होता है स्क्रीन उतनी ज्यादा स्मूद नजर आती है. साथ ही, वेरिएबल रिफ्रेश रेट में बैटरी भी सेव होती है.

ये भी देखें: Realme Pad X 5G Review: फीचर लोडेड टेबलेट!

डिस्प्ले के कलर्स काफी वाइब्रेंट लगते हैं और मुझे इसमें कंटेंट कंज्यूम करने में कोई परेशानी नहीं हुई. इसके अलावा, धूप के उपयोग के दौरान भी डिस्प्ले की विजिबिलिटी अच्छी है. डिवाइस Widevine L1 सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फुल एचडी वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में DCI-P3 कलर गैमट और HDR 10 का सपोर्ट भी मिल रहा है. कुल मिला कर, कंटेंट देखने के मामले में ये डिवाइस आपको निराश नहीं करेगा.

Realme 10 Pro 5G Performance & Software Review 

अब बात करते हैं Realme 10 Pro के परफॉर्मेंस की, इसमें स्नैपड्रैगन का 695 चिपसेट मिलता है. ये काफी ट्राइडएंड टेस्टेड प्रोसेसर है. पिछले कुछ दिनों से यह मेरा डेली ड्राइवर था, और मुझे डे टू डे ऑपरेशन में कोई इशू नहीं हुआ. ये स्मार्टफोन 2 कॉन्फिगरेशन में आता है, 8+128 जीबी और 8+256 जीबी, हमारे पास इसका 8+128 जीबी वर्जन है. डिवाइस चलाने में काफी स्मूद है साथ ही इसमे डायनामिक रैम का ऑप्शन मिल जाता है जिसे आप रैम को 8GB से और एक्सपैंड कर सकते हैं.

ये भी देखें: Oppo K10 5G Review: बजट रेंज में सॉलिड 5G स्मार्टफोन!

गेमिंग की बात करें तो मैंने Realme 10 Pro में Call of Duty को खेला है. गेम को इसमे वेरी हाई ग्राफिक्स पर मैक्सिमम फ्रेम रेट के साथ खेल सकते हैं. मेरे गेमिंग सेशंस में मुझे इसमें कोई लैग या मेजर फ्रेम ड्रॉप देखने को नहीं मिला. लेकिन 1 घंटे की व्यापक गेमिंग में के बाद फोन थोड़ा गर्म हो गया था लेकिन यह पूरी तरह से सामान्य है. क्योंकि लगतार गेमिंग से लगभाग सभी फोन थोडा हीट तो होते ही हैं.

Realme 10 Pro एंड्रॉयड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है. इसका यूआई और सॉफ्टवेयर काफी क्लीन एंड ऑप्टिमाइज्ड है और मुझे इसका रैम मैनेजमेंट भी बहुत सही लगा. डिवाइस के साथ बहुत सारे अनचाहे ऐप्स यानी ब्लोटवेयर भी दिए गए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इन्हें आसानी से अनइंस्टॉल कर सकते हैं.

Realme 10 Pro 5G Camera Review

Realme 10 Pro के कैमरा सेटअप पर नजर डाली जाए तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है. ये 108 MP का कैमरा डेलाइट में काफी डिसेंट पिक्चर्स क्लिक करता है. पिक्चर्स काफी शार्प लगती है और डिटेल्स भी मेंटेन रहते हैं. यहां आपको बताना जरूरी है कि Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus में एक ही प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसका मतलब है यहां पर आपको प्रो प्लस वेरियंट वाले शॉट्स देखने को मिल रहे हैं. पोर्ट्रेट शॉट्स में एज डिटेक्शन ठीक है लेकिन इसे थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था.

ये भी देखें: Realme Narzo 50 Pro 5G Review: मिड रेंज सेग्मेंट में बेहतरीन ऑप्शन!

नाइट या लो लाइट पिक्चर्स की बात करें तो Realme 10 Pro यहां पर बहुत अच्छे रिजल्ट ऑफर करता है. कुछ पिक्चर्स में ग्रेन ज्यादा हो जाता है लेकिन ज्यादातर पिक्चर्स काफी डिटेल्ड और बैलेंस्ड लगती हैं. रियर कैमरे से अधिकतम 1080P 30FPS पर वीडियो को शूट कर सकते हैं.

वही फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस दिया गया है. ये भी डिसेंट और लाइवली सेल्फी क्लिक कर सकता है. फ्रंट कैमरा से भी मैक्सिमम 1080P रेजोल्यूशन में वीडियो बना सकते हैं.

Realme 10 Pro 5G Battery Review

Realme 10 Pro में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. मेरे इस्तेमाल के दौरान इसकी बैटरी 1 दिन तक आसनी से चल गई थी. अगर आप हैवी यूजर भी है तो आपको दिन में इसे एक ही बार चार्ज करना पड़ेगा. चार्जिंग के लिए यहां पर 33W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है. जो लगभाग आधे घंटे में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देता है. फुल चार्ज होने में करीब इसे 70 मिनट का समय लगता है.

अगर आप रात में फोन को चार्ज में लगा कर भूल जाते हैं तो यहां पर Realme 10 Pro के साथ सेफ चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है. इस फीचर से 100 फीसदी बैटरी चार्ज होने के बाद फोन चार्जिंग लेना बंद कर देता है. इससे ओवर चार्जिंग नहीं होती है और बैटरी लाइफ अच्छी रहती है.

Realme 10 Pro 5G Verdict

 

Realme 10 Pro 5GRealme

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!