Realme ने भारत में अपनी 10 Pro 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो हैंडसेट शामिल हैं.
Realme 10 Pro 18,999 रुपये से शुरू होता है, जबकि Realme 10 Pro + 24,999 रुपये की शुरआती कीमत पर मिल रहा है.
रियलमी 10 प्रो प्लस स्पेसिफिकेशन
रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. रियलमी 10 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ऑफर किया गया है.
रियलमी 10 प्रो स्पेसिफिकेशन
रियलमी 10 प्रो में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. पावर के लिए स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है.
कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी 10 प्रो के साथ 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ऑफर किया गया है.