रियलमी(Realme) के Buds Air 3 भारत में 3,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हो गए हैं. इसमें सस्ती कीमत में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जेसे की एडजस्टेबल एएनसी, मल्टी-पॉइंट पेयरिंग, वायरलेस चार्जिंग और कम लेटेंसी गेमिंग मोड.
ये भी देखें:Samsung Galaxy M33 5G Review: नया मिड-बजट किंग?
ईयरबड्स मी टच कंट्रोल की फंक्शनलिटी अवेलेबल है और ये चार्जिंग केस के साथ टोटल 30 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं.
इसके अलावा, Buds Air 3 इन-ईयर फिट ऑफर करते हैं और इनके स्टेम को छोटा रखा गया है तो ये कफी लाइटवेट भी महसूस होते हैं. ये ईयरबड्स 2 कलर ऑप्शन- स्टाररी ब्लू और गैलेक्सी व्हाइट में उपलब्ध है.