Realme Buds Air 3 Review: प्रीमियम डिजाइन के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी

Updated : Apr 16, 2022 17:30
|
Abhay Shukla

TWS ईयरबड्स इंडिया में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. पहले एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) जैसे फ़ीचर्स सिर्फ प्रीमियम TWS में देखने को मिलते थे लेकिन अब ये सेनारिओ बिलकुल चेंज हो चुका है. बजट सेगमेंट के लिए ब्रांड सुपर अग्रेसिव हैं और इसमे वो ज्यादा से ज्यादा फीचर देने की कोशिश करते हैं. इसी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है रियलमी बड्स एयर 3 (Realme Buds Air 3) की, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. पेपर पर इसके स्पेक्स काफ़ी प्रभावशाली लगते हैं लेकिन असल में ये कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये टेस्ट करेंगे इस रिव्यु में.

Realme Buds Air 3 (Design & Comfort)

Realme Buds Air 3 में आपको इन-ईयर फिट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो की काफ़ी सिंपल है लेकिन ट्रेंडी लगते हैं। ईयरबड्स में शाइनी प्लास्टिक फिनिश देखने को मिलती है जबकी स्टेम के लिए मैट मेटल फिनिश दिया गया है जो इस्की प्रीमियम फील को और भी एन्हांस करता है.

बड्स में सिलिकॉन टिप्स दिए गए हैं और इसकी क्वॉलिटी भी बहुत अच्छी है. हमारे पास इस्का स्टाररी ब्लू कलर ऑप्शन है, जो मुझे पेर्सनली काफी पसंद आया, हालांकि ये गैलेक्सी व्हाइट कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है.

चार्जिंग केस को स्लीक सा डिज़ाइन मिलता है जो देखने में पेबल (Pebble) जैसा दिखता है, और ये आपकी पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है. इसमे प्लास्टिक का इस्तमाल किया गया है जो की मैट फिनिश के साथ आता है और इसकी फील बहुत ही अच्छी है. लेकिन ये थोड़ा स्लिपरी है और स्क्रैचेस भी जल्दी से लग जाते हैं. इस लिए मैं रेकमेंड करूँगा की आप इसे केसिंग के साथ उपयोग करें जिसे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा.

सामने की तरफ बैटरी और चार्जिंग इंडिकेटर लाइट दी गयी है और साइड में है फंक्शन की जिस्से पेयरिंग मोड को ऑन कर सकते हैं. इसमे चार्जिंग के लिए टाइप सी का पोर्ट दिया गया है.

ईयरबड्स कानो में अच्छी तरह फिट हो जाते हैं और आसानी से नहीं गिरे यहाँ तक की मैं इसे पहन कर दौड़ा और  साइकिलिंग भी की. बॉक्स में एक्सट्रा ईयर टिप्स भी दिए गए है तो आपके अपने कानों के हिसब से इसे चेंज भी कर सकते हैं. बड्स का स्टेम साइज छोटा है और इस वजह से ये कफी लाइट वेट भी है फील होते हैं.

ईयरबड्स IPX5 सर्टिफाइड है तो मैंने इनका इस्तेमाल जिम में भी किया और मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. इसको स्वेटिंग से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. लेकिन इसका केस वाटर रेसिस्टेंट नहीं है तो इसे आपको संभल कर रखना होगा.

Realme Buds Air 3 (Connectivity & Features)

Realme Buds Air 3 में लेटेस्ट Bluetooth 5.2 दिया गया है AAC हाई-क्वालिटी ऑडियो कोडेक के साथ. आप जैसे ही ईयरबड्स के केस को खोलेंगे ये फोन से तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं. ईयरबड्स मी डुअल-डिवाइस कनेक्शन (Dual Device Connection) का फीचर भी मिला है जिससे एक ही समय में दोनो ईयरबड्स को अलग अलग डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. में इसे एक साथ लैपटॉप और फोन से कनेक्ट किया और यह बहुत अच्छी तरह से काम करता है - ये कमल का फीचर है और प्राइस पॉइंट में आसानी से नहीं मिलता है.

ईयरबड्स में इन-ईयर डिटेक्शन सेंसर भी मिलता है. अगर आप बीच में ईयरबड को कान से निकल देंगे तो म्यूजिक अपने आप रुक जायेगा. एक फीचर जो मुझे काफ़ी पसंद आया, वो ये की अगर आप एक ईयरबड को कान से निकले देते हैं तो दूसरा अपने आप ट्रांसपेरेंसी मोड पर शिफ्ट हो जाता है.

अगर टच कंट्रोल की बात करू तो इसमे डबल टैप से प्ले/पॉज कर सकते हैं. ट्रिपल टैप से अगला या पिछला गाने को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी ईयरबड पर 2-सेकंड तक प्रेस करने से एएनसी(ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड (Transparency Mode)  के बीच टॉगल कर सकते हैं. इसका रिस्पांस बहुत फ़ास्ट तो नहीं है लेकिन डिसेंट है.

रियलमी लिंक ऐप (Realme Link App) से टच कंट्रोल को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑडियो ट्यूनिंग, नॉइज़ कंट्रोल कस्टमाइज़ेशन और ईयरबड्स का फिट टेस्ट भी कर सकते हैं. ईयरबड्स में 88ms लो लेटेंसी (Low Latency) भी मिलती है. लेटेंसी जितनी कम होती है उतना ही रीयलटाइम में साउंड आपके कानो तक पहुंचेगा. वीडियो और फिल्में देखते वक्त मुझे ऑडियो सिंक को लेकर कोई इशू नहीं हुआ. इसमे एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है जिसे ऐप के माध्यम से ऑन कर सकते हैं. गेमिंग के दौरान अगर लेट फीडबैक आये तो वो मजा नहीं आता है. इसकी गेमिंग मोड कैजुअल गेमिंग के लिए ठीक है लेकिन बैटल रॉयल या शूटिंग गेम्स के हिसाब से मुझे ये उतना सटीक नहीं लगा.

Realme Buds Air 3 (Audio & Call Quality)

Realme Buds Air 3 में 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं जो की हाई, मिड और लो-फ्रीक्वेंसी साउंड को बहुत अच्छे से मैनेज कर सकते है. मुझे इसकी ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी लगी.

मैंने इसमें बहुत सारा मल्टीमीडिया कंजम्पशन किया और मुझे किसी भी तरह को कोई इशू नहीं हुआ। वोकल्स बहुत क्लियर सुनाई देते हैं और इसमे डिसेंट बेस भी मिल जाता है तो अगर आप बेस को पसंद करते हैं तो आपको निराश नहीं करेंगे.

इसमें 42db का एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) दिया गया है जो की TUV Rheinland सर्टिफाइड भी है. ये एक संगठन है जो प्रोडक्ट्स के स्टैण्डर्ड को सर्टिफाई करता है.

मैंने इसे नोइज़ी इन्वॉयरन्मेंट में टेस्ट किया और ये काफी हद तक बैकग्राउंड नॉइज़ को अलग कर देते हैं.

इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड (Transparency Mode) भी है जो कि अच्छे से काम करता है और आपको एम्बिएंट नॉइज़ जैसे की फैन की आवाज़ , ट्रैफिक नॉइज़ और आपके बगल में बात करने वाले लोगों को भी सुना सकता है.

अगर कॉल क्वालिटी की बात करें तो इसमे डुअल-माइक का सपोर्ट दिया गया और मेरे एक्सपीरियंस में साउंड क्लियर जरूर है लेकिन आप की आवाज को ये होलो इफ़ेक्ट देता है. इसके साथ दे-विंड टेक्नोलॉजी (De-Wind Technology) भी दी गई है. इससे आप विंड नॉइज़ को कम कर सकते हैं. टेस्टिंग के दौरान मैंने इस मोड को तेज हवा में इस्तेमाल किया पर कुछ खास फर्क नहीं नोटिस किया.

Realme Buds Air 3 Battery

मेरे मिक्स्ड यूसेज में Realme Buds Air 3, 4 घंटे तक आसानी से चल गए थे. आगर आप इसे एएनसी मोड में यूज़ करेंगे तब भी ये लगभाग 3 घंटे तक का बैकअप आसानी से दे सकता है. ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में करीब 1 घंटे का समय लगता है. मुझे इससे 20-21 घंटे का टोटल बैकअप आसानी से मिल गया था. इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बेहतर बैटरी बैक अप ऑफर करते है लेकिन अच्छी खबर यह है कि ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग भी दी गी है जिसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 100 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है.

Realme Buds Air 3 Verdict

Realme Buds Air 3 बजट सेगमेंट में बहुत सारे फीचर्स ऑफर कर रहा है पर इसमे कुछ खामियां भी जैसे की कॉल क्वालिटी एवरेज ही है और इस्का गेम मोड भी बहुत ज्यादा इंप्रेसिव नहीं है. लेकिन ये कोई बड़ी समस्या नहीं है. कुल मिलाकर, ये एक प्रीमियम दिखने वाले ईयरबड्स है जो जिन्की साउंड क्वालिटी काफ़ी अच्छी है, एएनसी और ट्रांसपेरेंसी मोड भी सही से काम करते हैं और कस्टमाइज़ेशन के लिए ऐप सपोर्ट भी दिया गया है. 3,999 रुपये की कीमत में, मैं रियलमी बड्स एयर 3 को आसानी से रेकमेंड कर सकता हूं.

Realme Buds Air 3 ReviewRealme Buds Air 3 Review HindiRealme Buds Air 3Realme Buds Air 3 specificationsRealme Buds Air 3 Review in HindiRealme Buds Air 3 price

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!