Realme Buds Q2s Review: बजट रेंज में कूल लुक के साथ बेहतर साउंड आउटपुट वाले बड्स

Updated : May 05, 2022 16:40
|
Abhay Shukla

रियलमी बड्स क्यू2एस (Realme Buds Q2s) ब्रांड की एंट्री-लेवल ऑफरिंग है और ये पहली बार टीडब्ल्यूएस (TWS)  कस्टमर्स के लिए एक बड़ा विकल्प हो सकता है. Realme Buds Q2s की कीमत Rs 1,999 रखी गयी है, क्या इस कीमत में ये वैल्यू फॉर मनी डील है? हम बता रहे हैं इस रिव्यु में.

Realme Buds Q2s: Design & Comfort

Realme Buds Q2s एक ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ आते हैं जो देखने में काफ़ी यूनिक लगते हैं. चार्जिंग केस की लिड ट्रांसपेरेंट है और ये ड्यूरेबल भी लगती है.

Earbuds में प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है और इसमे मैट फिनिश देखने को मिलती है. केस में एक चार्जिंग लाइट इंडिकेटर और रियर साइड में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. अब डिजाईन अच्छा तो दिखता है लेकिन ट्रांसपेरेंट लिड होने की वजह से इसमे स्क्रैचेस आसानी से पड़ जाती है. और अगर कहीं ये ग़लती से गिर जाएं तो ये लिड आसानी से टूट भी सकती है. मेरी एडवाइस है आप इसे कवर के साथ इस्तेमाल करें जिसे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा.

अब बात करते हैं ईयरबड्स की, ईयरबड्स में इन-ईयर फिट डिजाइन देखने को मिला है जो की मैट फिनिश के साथ आते हैं. इसके प्राइस के हिसाब से इस्की क्वालिटी मुझे डीसेंट लगी और ईयरबड्स काफी लाइटवेट है तो लम्बे यूसेज में मुझे किसी तरह का इशू नहीं हुआ. कम्फर्ट-वाइज भी ये ईयरबड्स बहुत अच्छे हैं और कानों में आसानी से फिट भी हो जाते हैं. मेरे रनिंग टेस्ट में भी ईयरबड्स ने काफ़ी अच्छा परफॉर्म किया और ये लूज तक नहीं हुए. इसके अलावा ईयरबड्स IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट हैं, तो स्वेटिंग को लेकर भी कोई इश्यू नहीं होगा.

ये भी देखें: iQOO Z6 Pro 5G Review: मिड रेंज में बेस्ट ऑलराउंडर?

Realme Buds Q2s: Audio & Call Quality

Realme Buds Q2s मे 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं जो की हाई-एंड रियलमी बड्स एयर 3 (Realme Buds Air 3) में भी दिए थे. ईयरबड्स में लो टू मिड-रेंज वॉल्यूम में बैलेंस्ड साउंड आउटपुट सुनने को मिलता है, पर जैसे ही 70 प्रतिशत से ज्यादा वॉल्यूम बढ़ाएंगे तो वोकल्स थोड़े से श्रिल साउंड करने लगते हैं. लेकिन ईयरबड्स में बेस कमल का है और रियलमी लिंक ऐप (Realme Link App) में जकर इसे आप और एन्हांस कर सकते हैं. कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि इसमें एक अच्छा साउंड आउटपुट मिलता है और अगर आप बेस लवर है तो आपको ये ईयरबड्स आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेंगे.

ईयरबड्स में एक माइक्रोफोन के साथ ईएनसी (ENC) यानी एन्वॉयरन्मेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (Enviornmental Noise Cancellation) दिया गया है. यह एएनसी (ANC) नहीं है. इसमे AI की मदद से आस पास की साउंड को आइसोलेट किया जाता है पर ये एएनसी जीता इफेक्टिव नहीं होता है. मुझे इसकी कॉल क्वॉलिटी एवरेज ही लगी. साउंड आउट पुट काफी सप्रेस्ड लगा है और वॉल्यूम भी कम जाती है. अगर नोइसी एनवायरनमेंट में इससे कॉल करेंगे तो बैकग्राउंड नॉइज़ बहुत ज्यादा सुनाई देता है.

Realme Buds Air 3 Review: प्रीमियम डिजाइन के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी

Realme Buds Q2s: Connectivity & Features 

Realme Buds Q2s me लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.2 (Bluetooth 5.2) का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमे क्विक कनेक्ट का फीचर भी मिलता है जिससे ईयरबड्स के केस को खोलते ही तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं.

अगर टच कंट्रोल्स की बात करू तो इसमे ईयरबड्स पर टैप कर के प्ले/पॉज (Play/Pause), अगले या पिछला गाने को एक्सेस कर सकते हैं. इसमे टच रिस्पांस भी मुझे ज्यादातर एक्यूरेट ही लगी.

ऐप से टच कंट्रोल्स को कस्टमाइज़ किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐप में डिफरेंट साउंड इफेक्ट्स को भी सेट कर सकते हैं.

ईयरबड्स में 88ms की लो लेटेंसी (Low Latency) मिलती है। कैजुअल गेमिंग (Casual gaming) के लिए ये मुझे ठीक लगी लेकिन शूटिंग और बैटल रॉयल गेम्स (Battle Royale Games) के लिए ये मुझे इतना सटीक नहीं लगा.

Realme Buds Q2s: Battery

Realme Buds Q2s में 4-5 घंटे का यूसेज आसानी से मिल जाता है और केस के साथ कुल 23-24 घंटे का यूसेज भी मिल जाएगा. अगर इस्के पिछले एडिशन से तुलना करें तो ये कफी महत्वपूर्ण अपडेट है. अपने प्राइस सेगमेंट में ये ईयरबड्स बहुत ही अच्छा बैटरी बैकअप ऑफर कर रहे हैं. साथ ही इस्मे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे बड्स को 10 मिनट चार्ज कर के 3 घंटे का प्लेबैक टाइम ले सकते हैं और ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में लगभाग 40 मिनट लगते हैं.

Realme Buds Q2s: Price & Verdict

Realme Buds Q2s दिखने में काफ़ी ट्रेंडी और यूनिक लगते हैं, इसमे साउंड परफॉर्मेंस भी अच्छी मिल रही है लेकिन इसकी कॉल क्वालिटी थोड़ी बेटर हो सकती थी. Realme Buds Q2s की कीमत Rs 1,999 रखी गयी है, अगर आप का बजट 2000 रुपये के आस पास है और आप एक अच्छी साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं जिनका बैटरी बैकअप भी अच्छा हो तो Realme Buds Q2s एक अच्छी चॉइस सबित हो सकता है.

RealmeRealme Buds Q2S

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!