Realme Narzo 50 Pro 5G और Narzo 50 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं. Realme Narzo 50 Pro दो वैरिएंट में उपलबध है. इसका 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹21,999 हैं वहीँ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹23,999 रखी गयी है.
अगर Narzo 50 5G स्मार्टफोन की कीमत पर नज़र डालें तो इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹15,999 है. जबकि 4GB और 128GB वैरिएंट के लिए ₹16,999 चुकाने होंगे. इसके अलावा यह 6GB और 128GB वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹17,999 है.
Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. स्मार्टफोन में 6.4-inch FHD+ AMOLED पैनल दिया गया है जो 90hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
अगर Narzo 50 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. स्मार्टफोन में 6.4-inch FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है.