Realme Narzo 50 Pro 5G Review: मिड रेंज सेग्मेंट में बेहतरीन ऑप्शन!

Updated : May 20, 2022 19:31
|
Abhay Shukla

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो (Realme Narzo 50 Pro) को मिड-रेंज सेगमेंट में उतरा गया है और इसके स्पेक्स भी काफी प्रभावशाली लग रहे हैं. स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है. क्या ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छी चॉइस बन सकता है? इस सवाल का जवाब दे रहें इस रिव्यु में.

Build & Design

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो (Realme Narzo 50 Pro) का डिज़ाइन देखने में बहुत ही फैमिलियर लगता है. मतलब ऐसा डिजाइन मैं पहले भी रियलमी के फ़ोन्स में देख चुका हूं. रियर साइड में पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है और इसमे एक पैटर्न जैसा देखने को मिलता है जो छूने से महसूस नहीं होता लेकिन इस्के लुक्स को एन्हांस कर देता है. स्मार्टफोन के रियर पैनल में मैट फिनिश दी गी है जिसके करन ये फिंगरप्रिंट को अट्रैक्ट नहीं करता है. इसके साइड कर्व्ड है इसलिए इसकी इन हैंड फील काफ़ी कमाल की है. फोन का वजन 181 ग्राम है और ये 7.99 mm स्लिम भी है तो वन हैंड यूसेज में कोई इशू नहीं होगा.

नारजो 50 प्रो (Narzo 50 Pro) का कैमरा बंप बहार की तरफ निकला हुआ है. अगर इसे टेबल पे रखेंगे तो थोड़ा वोबले करेगा. फ्रंट में होल पंच डिस्प्ले मिलता है लेकिन इसका चिन बेजल थोड़ा थिक है. इसके अलावा लेफ्ट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल बटन, राइट साइड में पावर बटन और बॉटम साइड में स्पीकर ग्रिल, टाइप सी पोर्ट और 3.5 mm जैक मिल रहा है. स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के कारन नार्ज़ो 50 प्रो में साउंड आउटपुट एक दम क्लियर और लाउड है.

Display

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो (Realme Narzo 50 Pro) में 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड पैनल मिला है जो 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से गेमिंग और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूद हो जाता है. इसके अलावा, डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमे गोरिल्ला ग्लास 5 (Gorilla Glass 5) दिया गया है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है तो सनलाइट यूसेज में मुझे कोई इशू नहीं हुआ. इसके अलावा डिवाइस में वाइडवाइन एल1 (Widewine L1) का सपोर्ट भी दिया गया है यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स पर फुल एचडी कंटेंट को स्ट्रीम कर पाएंगे. इसके अलावा डिस्प्ले वाइब्रेंट है और इसमे मेरा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा रहा.

Performance & Software

अब ये एक ऐसा सेक्शन है जहां रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो (Realme Narzo 50 Pro) अपनी रेंज के हिसाब से ज्यादा ऑफर करता है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी 920 5G प्रोसेसर मिलता है. डेली यूसेज में मुझे इसमे कोई लैग देखने को नहीं मिला.

अगर मैं अपने गेमिंग अनुभव के बारे में बात करूं, तो मैंने इसमे एपेक्स लीजेंड (Apex Legend) और कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) को खेला और ज्यादातर समय मुझे कोई बड़ा लैग देखने को नहीं मिला. COD को अधिकतम हाई ग्राफिक और वैरी हाई फ्रेम रेट पर खेला जा सकता है. हाई फ्रेम रेट पर मुझे इसमे स्मूथ गेमप्ले देखने को मिला. स्मार्टफोन में डेडिकेटेड गेम फोकस मोड भी दिया गया है जिसको एक्टिवेट करके कॉल्स, स्वाइप जेस्चर और नोटिफिकेशन को गेम के दौरे अवॉयड सकते हैं.

इसके अलावा डिवाइस में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. Realme का दावा है कि यह 10 डिग्री तक तापमान को कम कर सकता है. मेर एक्सपीरियंस में COD खेलते वक्त मुझे हीटिंग को लेकर कोई इशू नहीं हुआ लेकिन एपेक्स लेजेंड्स खेलने के दौरान फोन थोड़ा हीट अप हो गया था. इसकी वजह ये भी हो सकती है की गेम अभी नया है और शायद अच्छे से ऑप्टिमाइज ना हो.

अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro 5G में Realme UI 3.0 स्किन मिलती है जो की Android 12 पर आधारित है. ये अच्छी बात है की आउट ऑफ द बॉक्स इसमें Android 12 मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन का UI स्मूथ है लेकिन यह बहुत सारे प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आता है जिन्हें आसानी से अनइंस्टॉल किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में कस्टमाइज होने वाला हैप्टिक फीडबैक मिल रहा है जिसे आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से Narzo 50 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आता है और यह बहुत ही तेज़ और विश्वसनीय है.

Camera

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो (Realme Narzo 50 Pro) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. दिन के उजाले में स्मार्टफोन अच्छी तस्वीरें कैप्चर कर सकता हैं. कलर्स ब्राइट और अधिकतर सटीक लगते हैं. अल्ट्रा-वाइड शॉट्स में कलर्स थोड़े डल नज़र आते हैं लेकिन शार्पनेस रेहती है. मैक्रो शॉट्स डीसेंट तस्वीरें क्लिक कर सकता है लेकिन ये सब्जेक्ट के बहुत नहीं जा पाता.

अगर पोर्ट्रेट मोड की बात करू तो ये भी संतोषजनक तस्वीरें कैप्चर कर सकता है लेकिन एज डिटेक्शन को थोड़ा और सटीक होने की जरूरत है इसके अलावा ये तस्वीरें थोड़ा रेडिश टोन भी जोड़ देता है. सेल्फी के लिए नारजो 50 प्रो (Realme Narzo 50 Pro) में 16 MP का लेंस दिया गया है जो की बहुत ही अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकता है. रंग सटीक लगते हैं और डिटेल्स भी मेन्टेन रहते हैं. नाईट या लो लाइट में पिक्चर्स क्लियर है लेकिन डिटेल्स में कमी नजर आती है. इसका नाइट मोड काफ़ी इफेक्टिव है और ज्यादा ग्रेन्स देखने को नहीं मिलते. 

जहां तक ​​वीडियो की बात है, रियर कैमरा से 4K 30FPS तक शूट कर सकते हैं लेकिन स्टेब्लिज़ेशन 1080P 30FPS पर बेहतर देखने को मिलता है. फ्रंट कैमरा से 1080P 30FPS तक शूट कर सकते हैं लेकिन यहां कोई स्टेब्लिज़ेशन नहीं दिया गया है.

Battery

नारजो 50 प्रो (Realme Narzo 50 Pro) में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. मैने स्मार्टफोन में नॉर्मल यूसेज के अलावा वीडियो देखे, मैप्स को यूज किया, इसके अलावा 2 घंटे के करीब गेमिंग भी फिर भी मुझे रात तक फोन को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी. अगर आप मॉडरेट यूजर हैं तो 1 दिन तक बैटरी आसानी से चल सकती है. अगर बैटरी खत्म हो भी जाती है तो भी ये लगभग 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है क्योंकि फ़ोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है . फोन को पूरा चार्ज करने में लगभाग 100 मिनट का समय लगता है.

Verdict

अब चलिए जवाब देते हैं की आपको नारजो 50 प्रो लेना चाहिए या नहीं. डिवाइस में अच्छी डिस्प्ले, बेहतर परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी दी गई है. ये आपकी सारी नीड्स को अच्छे से कैटर कर सकता है. अगर आप 22 से 24 हज़ार के बीच एक गेमिंग ओरिएंटेड फोन ख़रीदना चाहते हैं जो की फीचर लोडेड भी हो तो ये स्मार्टफोन आपके लिए ही है.

Realme Narzo 50 Pro 5GRealme

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!