रियलमी नार्ज़ो 50ए प्राइम (Realme Narzo 50A Prime) स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है और ये बजट स्मार्टफोन खरीदारों को टारगेट करता है. लेकिन सैमसंग की तरह, रियलमी ने इस सेगमेंट में भी चार्जर ना देने की रस्म को शुरू कर दिया है. कैसा है ये स्मार्टफोन और क्या ये बिना चार्जर के भी आपको वैल्यू ऑफर करता है? हम बता रहे हैं इस रिव्यु (Realme Narzo 50A Prime Review) में.
Built & Design
जब मैंने Realme Narzo 50A Prime को पहली बार देखा तो ये मुझे एक बजट फोन बिलकुल भी नहीं लगा. इसका डिज़ाइन एक हाई एंड स्मार्टफोन जैसा लगता है और इसकी इन हैंड फील काफ़ी कमाल की है. स्मार्टफोन 8.1 mm स्लिम है और इसका फ्रेम एक दम फ्लैट है जैसा आईफोन में होता है. ओवरऑल बिल्ट प्लास्टिक की ही है लेकिन स्मार्टफोन में ग्लॉसी फिनिश दी गी है जिससे स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक मिलता है और इसका बैक पैनल फिंगरप्रिंट स्मज भी आसानी से आकर्षित नहीं करता है.
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है फ्लैश ब्लैक और फ्लैश ब्लू. मेरे पास फ्लैश ब्लू कलर वेरिएंट है जो पर्सनली मुझे बहुत अच्छा लगा. रियर साइड में क्रोम फिनिश के साथ कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो थोड़ा बहार की तरफ निकला हुआ है और टेबल पर रखने पर डिवाइस थोड़ा वोबल करेगा.
फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच देखने को मिला है जो बजट सेगमेंट में कफी कॉमन है और बॉटम में बेजल्स भी काफी नजर आ रही है. Narzo 50A Prime में टाइप सी पोर्ट, 3.5 mm जैक और सिंगल स्पीकर ग्रिल दी गई है. भले ही ये सिंगल स्पीकर हैं, यह लाउड और स्पष्ट ऑडियो प्रदान करता है. इसके अलावा लेफ्ट साइड में सिम ट्रे और वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए बटन दिए गए हैं. और राइट साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो की काफ़ी रेस्पोंसिव है। कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि बजट कीमत इतना अच्छा डिजाइन कम ही देखने को मिलता है.
Display
Narzo 50A Prime प्राइम में 6.6 इंच का FHD+ एलसीडी पैनल दिया गया है. स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड 60 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. बजट फोन के लिए 60Hz रिफ्रेश रेट ठीक है लेकिन अगर आपका सोशल मीडिया इस्तेमाल ज्यादा है तो उतना मजा नहीं आएगा. वैसा मिनिमम 90Hz रिफ्रेश रेट तो ऑफर करना चाहिए था. चलो, कम से कम स्मार्टफोन में Widevine L1 का सपोर्ट दिया गया है. इससे नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर फुल एचडी में कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं.
अगर डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करन तो स्मार्टफोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इनडोर्स में ये ब्राइट है लेकिन अगर इसे सीधी धूप में यूज़ करेंगे तो ये थोड़ा संघर्ष करेगा.
Performance & Software
Narzo 50A Prime में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है जो की 12nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है. स्मार्टफोन दो कॉन्फ़िगरेशन मुझे आता है, 4+64 जीबी और 4+128 जीबी। मेरे पास इसका 4+128 जीबी वैरिएंट है और मुझे इसकी परफॉर्मेंस में कोई गड़बड़ या मेजर लैग देखने को नहीं मिला.
अगर गेमिंग की बात करें तो स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स जैसे मॉडरेट लेवल गेम्स को बिना लैग के खेला जा सकता है. फ्री फायर मैक्स को इसमे अल्ट्रा ग्राफिक्स और सामान्य एफपीएस सेटिंग्स पर अच्छे से खेल सकते हैं.
अगर गेम की उच्चतम सेटिंग्स यानि मैक्स ग्राफिक्स और हाई एफपीएस सेटिंग्स पर गेम खेलेंगे तो फोन जल्द ही गर्मी होना शुरू हो जाएगा और ग्लिट्स भी देखने को मिलेंगे. कुल मिला कर स्मार्टफोन में कैजुअल गेमिंग की जा सकती है लेकिन इससे ज्यादा उम्मीद मत करना.
जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है तो Narzo 50A Prime R Edition स्किन जो की Android 11 par आधारित है पर चलता है. स्मार्टफोन का यूआई काफ़ी स्मूद है लेकिन यहां पर ब्लोटवेयर भी दिए गए हैं जिन्को आप आसानी से अनइंस्टॉल कर सकते हैं.
Camera
Realme Narzo 50A Prime में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमे 50 MP का प्राइमरी लेंस, 2 MP का मैक्रो लेंस और 0.3 MP बी एंड डब्ल्यू पोर्ट्रेट लेंस मिला है. डेलाइट कंडीशंस में कैमरा डिसेंट पिक्स कैप्चर कर सकता है. तस्वीरें ब्राइट हैं लेकिन रंग थोड़े से सैचुरेटेड नज़र आते हैं. डिफॉल्ट स्मार्टफोन द्वारा 12.5 MP रेजोल्यूशन में फोटो क्लिक होती है. 50MP के लिए सेटिंग्स में जाकर अलग से इसे चुनना होगा. 50MP रिजॉल्यूशन में क्लिक की गई पिक्स में डिटेल्स बहुत क्लियर है और कलर्स भी एक्यूरेट लगते हैं. क्लोज सब्जेक्ट को फोकस करने में स्मार्टफोन थोड़ा संघर्ष करता है.
इसके अलावा Narzo 50A Prime में 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है जो की एवरेज शॉट्स कैप्चर कर सकता है लेकिन पिक्चर्स में डिटेल्स कम लगती है.
पोर्ट्रेट्स के लिए इसमे 0.3MP का लेंस दिया गया है जो की अच्छे पोट्रेट्स कैप्चर कर सकता है लेकिन इसकी एज डिटेक्शन उतना अच्छा नहीं है.
नाइट या लो लाइट फोटोग्राफी की बात करू से Narzo 50A Prime अपने प्राइस के हिसाब से संतोषजनक तस्वीरें क्लिक कर सकता है। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड नाइट मोड भी है जो फोटोज को थोड़ा ब्राइटन अप कर देता है लेकिन नॉइज़ भी ऐड कर देता है। फ्रंट मी 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है जो की अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकता है।
अगर वीडियो कैपेबिलिटीज की बात करू तो Narzo 50A Prime के रियर कैमरा से 1080P, 30FPS तक शूट कर सकते हैं और फ्रंट कैमरा से 720P, 30FPS तक.
Battery
Realme Narzo 50A Prime में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो मॉडरेट उपयोग में एक दिन तक आसानी से चल जाती है. स्मार्टफोन 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और लगभाग 100 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है. जैसा की मैं बता चुका हूं की स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं मिलता है बस एक USB-C से USB-A केबल दी गई है. एडेप्टर को Realme की वेबसाइट से 600 रुपये में अलग से खरीदा जा सकता है.
Verdict
अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में आमतौर पर फीचर के साथ समझौता करना पड़ता है लेकिन Narzo 50A Prime से इस नैरेटिव को चेंज करने की कोशिश की गई है...... चलो, चार्जर नहीं दिया, लेकिन स्मार्टफोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले, प्रीमियम डिजाइन और दमदार बैटरी मिल रही है. Realme Narzo 50A को आसानी से मै रेकमेंड कर सकता हूं अगर आप फीचर फोन से अपग्रेड कर रहे हैं या एंट्री लेवल सेगमेंट में एक वैल्यू फॉर मनी डील तलाश रहे हैं.