पॉपुलर सोशल न्यूज़ एग्रीगेशन प्लेटफार्म रेडिट ने पुष्टि की है कि इसे रिसेंटली हैक किया गया था. प्लेटफार्म ने बताया कि कि 9 फरवरी को उसके सिस्टम में सिक्योरिटी ब्रीच की घटना हुई थी. सिक्योरिटी ब्रीच को कंपनी ने 'Sophisticated Phishing Campaign बताया, जो रेडिट एम्प्लाइज को टारगेट कर रही थी.
कंपनी ने अपनी एक आधिकारिक पोस्ट में कहा, "अब तक की हमारी जांच के आधार पर, रेडिट यूजर्स के पासवर्ड और अकाउंट सुरक्षित हैं. हैकर्स ने कुछ आंतरिक डाक्यूमेंट्स, कोड और कुछ आंतरिक व्यापार प्रणालियों तक पहुंच बना ली थी".
ये भी देखें: Twitter Blue Tick: हटाए जाएंगे फ्री वाले सभी ब्लू टिक, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान !
कंपनी के अनुसार हमले के कारण कंपनी के एम्प्लाइज के कांटेक्ट और एडवरटाइजर की जानकारी भी कुछ हद तक हैकर्स के पास पहुंच गयी है.
फिलहाल, कंपनी ने अपना एक्सेस वापस पा लिया है और यूजर्स को भी सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से पासवर्ड बदलने की राय दी है.