रेडमी के 5G फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेडमी 13C सीरीज स्मार्टफोन्स कल यानी 6 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले हैं. रेडमी 13C सीरीज में दो फोन शामिल होने की उम्मीद है। पहला फोन Redmi 13C 5G होगा, जो वैश्विक बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। दूसरा फोन Redmi 13C 4G होगा, जो भारत में पहली बार लॉन्च होगा.
लॉन्च से पहले Amazon India पर उपलब्ध Redmi 13C सीरीज के लैंडिंग पेज से फोन के कलर वेरिएंट के साथ 5G वेरिएंट का डिजाइन सामने आया है.
Redmi 13C 5G में 6.74 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी 13 सी 5जी में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हुई है। यह 8 जीबी तक रैम, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम, यूएफएस 2.2 स्टोरेज और डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।
कुछ अफवाहों के अनुसार, रेडमी 13 सी 5जी को चीनी बाजार में रेडमी 13 आर के रूप में रीब्रांड किया जाएगा। 13 आर के इस महीने के अंत (दिसंबर) में चीन में लॉन्च होने की संभावना है।
भारत में, यह स्टारडस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
यह भी देखें: 2023 में Android के लिए बेस्ट ऐप्स हुए घोषित, क्या आपने ट्राई किए?