Redmi ने भारत में Redmi A1+ बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह Redmi A1 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था. Redmi का दावा है कि नया Redmi A1+ भारत में बना है और भारत के लिए बना है.
Redmi A1+ की भारत में कीमत, उपलब्धता
Redmi A1+ दो वेरिएंट में आता है. इसके 2GB + 32GB वैरिएंट के लिए 7499 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8499 रुपये चुकाने होंगे. डिवाइस की बिक्री 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
ये भी देखें: नेटफ्लिक्स ने पेश किया ऐड सपोर्टेड प्लान; हर महीने होगी इतनी बचत
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस दिवाली यूजर्स Redmi A1+ को 2 GB रैम वैरिएंट को 6999 रुपये और 3 GB रैम वैरिएंट को 7999 रुपये खरीद सकेंगे. यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक मान्य रहेगा.
Redmi A1+ के स्पेसिफिकेशन
Redmi A1+ में 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस को पावर करता है MediaTek Helio A22 चिपसेट जिसे 3GB तक रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
ये भी देखें: चार्जर नहीं देने पर Apple पर करोड़ों रुपयों का जुर्माना; जानिए क्यों लिया ये बड़ा फैसला
कैमरा स्पेक्स पर नजर डालें तो Redmi A1+ के रियर पैनल पर 8 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 MP के फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है और 10 W चार्जिंग को सपोर्ट करता है.