6.52'' HD+ LCD | MediaTek Helio A22 | Android 12 GO |
Rear Camera: 8MP+2MP | Front Camera: 5MP | 5000 mAh Battery |
Redmi A1+ को भारतीय बाजार में 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इस आर्टिकल में बात करेंगे इस स्मार्टफोन की खूबियां और खामियों के बारे में और ये भी बताएंगे कि आपको ये डिवाइस लेना चाहिए या नहीं.
Redmi A1+ Review: Design
जब मैंने Redmi A1+ को पहली बार देखा तो मुझे ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन बिलकुल भी नहीं लगा. इसका रियर साइड प्लास्टिक का है पर इसमे लेदर टेक्सचर फिनिश दी गई है जो स्मार्टफोन को कफी प्रीमियम फील देता है. ये फिनिश देखने में तो अच्छा लगता है ही साथ ही स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट के निशानों से भी बचाता है.
आमतौर पर, बजट फोन भारी होते हैं और इनकी मोटाई भी ज्यादा होती है लेकिन Redmi A1+ की स्लिमनेस 9.09 मिमी और वजन 192 ग्राम है. यानी ये काफ़ी स्लिम और लाइटवेट भी है.
अगर आप का वन हैंड यूसेज ज्यादा है तो इसमे भी कोई परशानी नहीं होगी. स्मार्टफोन की ग्रिप बहुत ही स्टर्डी लगती है और इसके बटन भी काफ़ी टैक्टाइल है. कुल मिलाकर ऐसा डिजाइन एंट्री लेवल स्मार्टफोन में कम ही देखने को मिलता है.
Redmi A1+ Review: Utility
यूटिलिटी की बात करें तो राइट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन दिया गया है वहीं लेफ्ट साइड में सिम स्लॉट दिया गया है. इज़ स्लॉट में 2 सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड लगा सकते हैं. एसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज के लिए 512 जीबी तक का बढ़ाया जा सकता है. Redmi A1+ में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो थोड़ा धीमा है लेकिन हर बार अच्छे से काम करता है. यहां पर आपको एक 3.5 एमएम जैक भी देखने को मिलेगा. अब क्यों की ये बजट फोन है तो यहां पर माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है लेकिन यह 2022 के हिसाब से बहुत पुराना हो चुका है. स्मार्टफोन के टॉप साइड सिंगल स्पीकर दिया गया है. इसकी साउंड क्वालिटी मुझे एवरेज ही लगी.
Redmi A1+ Review: Display
Redmi A1+ me 6.52-इंच ka HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले इसके प्राइस के हिसाब से मुझे ठीक लगा. डिस्प्ले के चिन में बेजल थोड़े मोटे हैं और ड्यूड्रॉप नॉच के कारण आगे से इसका लुक ऑउटडेटेड लगता है. इसकी कीमत को देखते हुए, डिस्प्ले के कलर्स और व्यूइंग एंगल ठीक हैं. अगर आप वीडियो कंटेंट देखने के शौकीन है तो ये डिवाइस आपको नीराश नहीं करेगा. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है तो हार्ष सनलाइट यूसेज में विजिबिलिटी में थोड़ा इशू होता है.
Redmi A1+ Review: Performance & Software
Redmi A1+ के प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर जनरल यूसेज के लिए ठीक है पर आप इससे ज्यादा उम्मीद मत किजिएगा. बकी डे टू डे टास्क के लिए ये प्रोसेसर ठीक है. स्मार्टफोन ko 2GB और 3GB RAM वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. मेरे पास 3GB रैम वैरिएंट है और ये मेरे डेली टास्क को आसन से हैंडल कर पा रहा था.
मैने Redmi A1+ में गेमिंग के लिए फ्री फायर मैक्स को भी टेस्ट किया. स्टैण्डर्ड ग्राफिक्स और नार्मल एफपीएस सेटिंग पर गेम को बिना लैग के खेला जा सकता है. कैजुअल गेमिंग के लिए ये ठीक है लेकिन एक्सटेंसिव ग्राफिक गेम ये फोन हैंडल नहीं कर पाएगा.
अब बात करते हैं सॉफ्टवेयर की, रेडमी ए1+ में एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन दिया गया है. गो एडिशन आम तौर पर एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया जाता है ताकी कम स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन्स को अच्छा सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और बेहतर परफॉरमेंस मिल सके. इसमें गूगल के कस्टमाइज्ड ऐप भी मिलते हैं जो विशेष रूप से गो एडिशन के लिए प्रोड्यूस किए गए हैं.
एक और फीचर जो मुझे स्मार्टफोन में अच्छा लगा वो है इस्का स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस जो आमतौर इस प्राइस ब्रैकेट में नहीं मिलता है. स्मार्टफोन में कोई ब्लोटवेयर नहीं है और ये एक क्लीन और स्मूथ सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस ऑफर करता है.
Redmi A1+ Review: Camera
Redmi A1+ में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 8 MP का है और 2 MP का डेप्थ सेंसर है. डेलाइट कंडीशन में स्मार्टफोन अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है. पोर्ट्रेट मोड में एज डिटेक्शन इतना शार्प नहीं है लेकिन ये ठीक ठीक तस्वीरें कैप्चर कर सकता है. एक चीज जो मैंने तस्वीरें क्लिक करते वक्त नोटिस की, की इसका कैमरा फोकस करने में कभी कभी स्ट्रगल करता है.
फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये भी अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकता है. डिटेल्स मेन्टेन रहते हैं पर अगर आप इसे ज़ूम करेंगे तो मामला थोड़ा बिगड़ जाता है.
Redmi A1+ Review: Battery
Redmi A1+ में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. क्यो की स्मार्टफोन एंड्राइड के लाइटर वर्जन पर चलता है और प्रोसेसर भी काफ़ी एफ्फिसिएंट है, इस वजाह से स्मार्टफोन की बैटरी 2 दिन तक आराम से चल जाती है. अगर आप एक हैवी यूजर भी हैं तब भी बैटरी 1.5 दिन तक तो आराम से चल जाएगी. स्मार्टफोन के साथ 10W का चार्जिंग अडैप्टर दिया गया है जिसे करीब 120 मिनट में फोन फुल चार्ज किया जा सकता है.
Redmi A1+ Review: Verdict
Redmi A1+ में बहुत ही अच्छा डिजाइन, सफिशिएंट परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी दी गई है. लेकिन यहां पर कैमरा सेक्शन पर थोड़ा काम किया जा सकता था. इसके अलावा सामान्य उपयोग के लिए स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया है. अगर आप फीचर फोन से अपग्रेड करना चाहते हैं, या फिर अपने बच्चों के लिए एक बेसिक स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Redmi A1+ को कंसीडर कर सकते हैं.