Redmi K50i 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन दो वेरियेंट में उपलब्ध हैं जिनमें 6GB + 128GB की कीमत 25,999 रुपये है और 8GB + 256GB वाले मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है. साथ ही फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है. स्मार्टफोन की सेल 23 जुलाई से शुरू होगी.
ये भी देखें: Cleartrip Data Leak: लाखों लोगो का डेटा लीक; तुरंत बदलें अपना पासवर्ड
अगर स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो Redmi K50i 5G मीडियाटेक डीमेंसिटी 8100 चिपसेट द्वारा संचालित है. स्मार्टफोन में 6.6-इंच FHD+ LCD पैनल दिया गया है जो 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. बता दें डिस्प्ले में डॉल्बी विज़न का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,080mAh की बैटरी मिलती है और 67W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
ये भी देखें: TRAI Report: जिओ ने सबको पछाड़ा; जोड़े इतने लाख यूजर्स
कैमरा सेक्शन पर नज़र डालें तो स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट में 16MP का सेल्फी स्नैपर भी मिलता है. डिवाइस में 12 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है.