5G सर्विसेस को पेश करने के बाद जियो ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से 12 प्लान्स को हटा दिया है. ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे. इन प्लांस की कीमत 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक है.
बता दें जियो ने जिन प्लान्स को हटा दिया है उनमे एक साल से लेकर 3 महीने तक का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा था. गौरतलब है कि 12 प्लान्स को बंद करने के बावजूद अभी भी 2 प्लान के साथ Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.
ये भी देखें: मेटा ने पेश किया Meta Quest Pro; नए Snapdragon XR2+ Gen 1 चिपसेट द्वारा है संचालित
इन प्लान्स को हटाने के पीछे एक कारण यह हो सकता है कि जल्द ही T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और इसे ब्रॉडकास्ट करने के राइट्स Disney + Hotstar के पास नहीं है. इस वजह से कंपनी इन प्लान्स को अपडेट कर के दुबारा भी लॉन्च कर सकती है.
ये भी देखें: YouTube पर मिलेगा अकाउंट हैंडल; क्रिएटर्स को टैग करना होगा आसान
आइये आपको बताते हैं जियो ने किन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू किया गया है.
इन प्लान्स को जिओ ने बंद किया है
-151 रुपये का डेटा ऐड ऑन
-555 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
-659 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
-333 रुपये का Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
-499 रुपये का रिचार्ज प्लान
-583 रुपये का रिचार्ज प्लान
-601 रुपये का रिचार्ज प्लान
-783 रुपये का रिचार्ज प्लान
-799 रुपये का प्लान
-1066 रुपये का प्लान
-2999 रुपये का रिचार्ज प्लान
-3119 रुपये का रिचार्ज प्लान