JIO ने अपने तेजी से बढ़ते 5G नेटवर्क में 50 और शहरों को जोड़ा है. कंपनी के बयान के मुताबिक, ये 50 शहर आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु समेत राज्यों में हैं. 50 नए शहर जोड़ने के बाद JIO 5G अब 184 शहरों में उपलब्ध हो गया है.
ये भी देखें: Oppo A78 5G Review: सॉलिड डिज़ाइन, लेकिन कैसी है परफॉर्मेंस?
इन 184 शहरों में JIO यूजर्स JIO वेलकम ऑफर का आनंद ले सकेंगे जिसमे बिना अतिरिक्त चार्ज दिए असीमित 5G डेटा मिल रहा है. वे यूजर्स जो वेलकम ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं, उन्हें अपने 5G कम्पेटिबल डिवाइस पर अपने JIO नंबर को ₹239 या इससे ऊपर के पैक के साथ रिचार्ज कराना होगा. यूजर्स JIO वेबसाइट पर अपने क्षेत्र में 5G कवरेज भी देख सकते हैं.
इससे पहले 10 जनवरी को रिलायंस जियो ने गुवाहाटी में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की थीं, जबकि राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में सेवाएं 7 जनवरी को शुरू की गई थीं.