भारतीय टेलीकॉम मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी Reliance JIO ने 4G फीचर फोन के बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने फीचर फोन बनाने वाली कंपनियों iTel, Nokia और Lava के साथ साझेदारी की है. इन कंपनियों के साथ मिलकर जियो 999 रुपये से शुरू होने वाले 4G फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. JIO 25 करोड़ 2G यूजर्स को 4G नेटवर्क में शिफ्ट करने के मकसद पर काम कर रही है.
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा कि कंपनी 25 करोड़ 2G यूजर्स को 4G नेटवर्क पर लाने के लिए 4G फीचर फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने iTel, Nokia और Lava के साथ साझेदारी की है.
दत्त ने कहा कि कंपनी का मानना है कि फीचर फोन मार्केट में अभी भी काफी संभावनाएं हैं. भारत में अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. जियो इन लोगों को 4G से जोड़ने की कोशिश कर रही है.
इसके अलावा दत्त ने कहा कि कंपनी मौजूदा 4 मॉडलों के अलावा इस साल के अंत में और JioBharat के मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. इन नए मॉडल में यूपीआई पेमेंट, वॉट्सऐप और लाइव टीवी की स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स होंगे.
जियोभारत सीरीज में फिलहाल तीन मॉडल उपलब्ध हैं. इनमें JioBharat V2, JioBharat K1 Karbonn और JioBharat B1 शामिल हैं. इनकी कीमत- 999 रुपये, 999 रुपये और 1299 रुपये है. ये सभी मॉडल 4G कनेक्टिविटी, यूपीआई सपोर्ट और जियो ऐप्स जैसे फीचर्स से लैस हैं
यह भी देखें: Deepfake क्या है ? रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो वायरल; अमिताभ बच्चन ने जताई चिंता