Reliance Jio ने 999 रूपए में एक नए फोन को लॉन्च किया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस फोन को 2G मुक्त भारत के तहत लॉन्च किया जा रहा है.इस हैंडसेट के साथ साथ Jio के दो और नए प्लान लॉन्च हो रहे हैं. इस फोन का नाम कंपनी ने Jio Bharat रखा है.
बेसिक फीचर्स के साथ इसमें इंटरनेट की फैसिलिटी दी जा रही है. Reliance ने ये नया फोन भारतीय कंपनी Karbonn के साथ पार्टनर्शिप में निकाला है. अगर किसी भी व्यक्ति को Jio Bharat फोन लेना हो तो इसके साथ Jio का प्लान भी लेना होगा जिसकी शुरूआती कीमत 123 रूपए मंथली रखी गई है.
आपको बता दें कि इस 123 रूपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कालिंग के साथ 14GB डेटा भी दिया जा रहा है.रिलायंस के मुताबिक 6500 तहसील में इसका बीटा ट्रायल शुरू हो रहा है.जिसके शुरू होने की तारीख 7 जुलाई है. कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि इस फोन को लॉन्च करने का मकसद 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स तक इंटरनेट का ऐक्सेस पहुंचाना है .
Jio Bhart Phone में पब्लिक को UPI पेमेंट के लिए भी ऑप्शन दिया जा रहा है जिसको सिर्फ JioPay के द्वारा ही कर सकेंगे.दूसरे UPI बेस्ड ऐप्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.कंपनी के मुताबिक इस फोन को खरीदने पर JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस फोन को 22 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी बिक्री 7 जुलाई से शुरू होने वाली है. इस फोन में कैमरा भी दिया गया है और उसके साथ साथ फ्लैश,टॉर्च,और एक्सटर्नल मैमोरी भी दी जा रही है. इस Jio Bhart Phone में 128GB के एसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं.