बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) की पॉपुलर बाइक में से एक रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter) 350 के दाम बढ़ गए हैं.पिछले साल अगस्त में लॉन्च ये बाइक सबसे किफायती बाइक है.जिसकी कीमतों में एक साल के अंदर दूसरी बार बढ़ोत्तरी की गयी है.आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री दो वेरिएंट में होती है.
ये भी देखें: Dehli Metro Airport line पर नई सुविधा, WhatsApp से बुक कर सकेंगे टिकट
रेट्रो और मेट्रो नाम से इसके वेरिएंट पॉपुलर हैं.कंपनी ने हंटर 350 की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.जिसके बाद अब नई कीमतें 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.
ये भी देखें: WhatsApp पर अब आप 24 घंटे बाद भी देख पाएंगे स्टेटस, आया नया फीचर