रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने रविवार को उनके ब्रांड के चाहने वालों को बड़ी सौगात दी. रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 (Hunter 350) को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का लोग लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लंबे समय से रॉयल एनफील्डक कम कीमत वाली इस बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी. कंपनी ने हंटर 350 को रॉयल एनफील्ड ने तीन वेरिएंट- रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल में पेश किया गया है.
Hunter 350 की क्या है कीमत?
नई हंटर 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.68 लाख रुपये तक है. इस बाइक को कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बताया जा रहा है. GFX IN- नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का इंजन दिया गया है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला इंजन दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Patiala Central Jail में मोबाइल का 'जखीरा' बरामद, दीवारों में छेद बनाकर छिपाए गए थे Phone
Hunter 350 की क्या हैं खासियत?
ये इंजन 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. हंटर 350 की टॉप स्पीड 114kmph है और इस बाइक में 25 डिग्री का शार्प रेक एंगल है. 13-लीटर के फ्यूल टैंक वाली इस बाइक के सभी वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 350 एक लीटर पेट्रोल में 36.2 किलोमीटर का माइलेज देगी.