यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबन्ध लगया जा रहा है. इस बार रूस ने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर सोमवार से बैन लगाने का निर्णय लिया है.
ऐप को बैन करने के पीछे रूस का आरोप है कि इसका इस्तेमाल रूसी सैनिकों के खिलाफ हिंसा को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने हुए इंस्टाग्राम के Adam Mosseri ने ट्वीट किया है कि "ये गलत है. इससे 8 करोड़ रूसी एक-दूसरे और दुनिया से कट हो जाएंगे क्योंकि रूस के 80 परसेंट लोग देश के बाहर के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करते हैं."
ये भी देखें: RBI ने UPI 123 Pay लॉन्च किया; फीचर फोन से कर पाएंगे UPI पेमेंट
आपको बता दें रूस पहले ही फेसबुक का एक्सेस ब्लॉक कर चुका है. इसके अलावा ट्विटर पर भी लिमिटेड एक्सेस लगा दिया गया है.
यही नहीं, सरकार की ओर से चेतावनी भी दी गई है कि अगर कोई जानबूझकर फेक न्यूज फैलाकर रूस को नीचा दिखाने की कोशिश करता है तो उसे अपराधी माना जाएगा.