Toyota and Honda Salary Hike: दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी रही, टोयोटा (Toyota and Honda) जापान में अपने कर्मचारियों की सैलरी में रिकॉर्ड वृद्धि (Salary Hike) करने जा रहे हैं. कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह 20 वर्षों में सबसे बड़ी वेतन वृद्धि और बोनस भुगतान के लिए संघ की मांग को स्वीकार करेगी.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जापान में महंगाई बीते 40 सालों के अपने सबसे उच्च स्तर पर है. इससे कंपनियों और वहां की सरकार पर लोगों की मदद के लिए दबाव बढ़ा है ताकि उनकी कम होती व्यय क्षमता को संभाला जा सके.
बता दें कि जापान में हर साल कंपनियां वेतन वृद्धि के ऐलान से पहले अमूमन कर्मचारी संगठनों से बातचीत करती हैं और ये काम ज़्यादातर 15 मार्च के आसपास होता है लेकिन इस बार तय वक्त से पहले कंपनियां वेतन वृद्धि का ऐलान कर रही हैं.