फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग बढ़ती मांग के सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. Samsung ने पिछले साल गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 लॉन्च किए थे. इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमतें काफी ज्यादा थीं. इसके चलते भारत में इन फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री कम रही.
टेकनो, ओप्पो और वनप्लस जैसे ब्रांडों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन कंपनियों ने पहले ही सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. अगर सैमसंग भी सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करती है, तो इन कंपनियों के लिए बाजार में टक्कर करना मुश्किल हो जाएगा
सैमसंग अभी सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता है. कंपनी चाहती है कि वह पहले अपनी फोल्डेबल स्क्रीन की टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाए. इसके साथ ही, फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमतों को कम करने के लिए एक सही तरीका निकाल ले.
भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.पिछले साल भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री में 200% की बढ़ोतरी हुई थी. इस साल भी फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
यह भी देखें: WhatsApp Channel फीचर पर 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स पूरे; खूब किया जा रहा पसंद