सैमसंग अपने लेटेस्ट One UI 5.1 का सॉफ्टवेयर अपडेट कुछ और गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में भी दे रहा है. नए अपडेट में Photo Remaster को एनहान्स किया गया है. इसके अलावा नया डायनामिक वेदर विजेट, स्मार्ट सजेशन विजेट और मल्टी कंट्रोल को भी सभी गैलेक्सी डिवाइस के लिए एक्सपैंड कर दिया गया है.
ये भी देखें: CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, ChatGPT का इस्तेमाल हुआ प्रतिबंधित
One UI 5.1 गैलेक्सी S22 सीरीज, Z Fold 4, Z Flip 4, S21 सीरीज और S20 सीरीज के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है. इसके अलावा Galazy Z Fold 3 और Z Flip 3 सहित अतिरिक्त गैलेक्सी डिवाइसों के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होंगे.
बता दें, नए सॉफ्टवेयर का आधिकारिक लॉन्च गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में किया गया था जहाँ सैमसंग ने गैलेक्सी S23 सीरीज़ का लॉन्च किया था.