Samsung इंडिया की ओर से Fab Grab Fest का आयोजन किया जा रहा है. ये फेस्टिव सीजन प्रोमोशन है जिसमें Samsung अपने स्मार्टफोन्स, टैबलेट और अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है. इन छूट को पान के लिए Samsung.com, Samsung के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदारी करनी होगी.
इसके अलावा, Samsung पुराने स्मार्टफोन्स पर 70% तक बायबैक दे रहा है. यह बायबैक 0 से 3 महीने पुराने स्मार्टफोन्स पर लागू होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास Galaxy S22 Ultra है और आप इसे नए Galaxy S23 Ultra के लिए बदलना चाहते हैं, तो आपको 70% का बायबैक मिलेगा.
Galaxy A53 5G: 10,000 रुपये की छूट
Galaxy S22 Ultra: 15,000 रुपये की छूट
Galaxy Z Fold3: 20,000 रुपये की छूट
Galaxy Z Flip3: 15,000 रुपये की छूट
Galaxy Tab S8: 10,000 रुपये की छूट
पुराने टैबलेट पर 70% तक का बायबैक ऑफर भी दिया है. इस ऑफर के तहत, आप अपने पुराने टैबलेट को खरीद सकते हैं .
Galaxy Tab A9: 1,000 रुपये के बैंक कैशबैक के बाद कीमत 11,999 रुपये होगी
Galaxy Tab A9+: 3,000 रुपये कैशबैक के बाद 15,999 रुपये में मिलेगा
Galaxy Tab S9 FE पर 4,000 रुपये कैशबैक है. जिसके तहत कीमत 32,999 रुपये रह जाएगी
Galaxy Tab S9 FE+ : 5,000 रुपये के बैंक कैशबैक के बाद सिर्फ 41,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
यह भी देखें: M3 Mac लॉन्च! Apple के नए चिप से Mac बने और भी तेज; जानें कीमत और फीचर्स