Samsung Galaxy S23 Series Leak & Features : अभी सैमसंग के फोल्ड एंड फ्लिप को लॉन्च हुए महीना भर ही हुआ है और सैमसंग की फ्लैशीप सीरीज गैलेक्सी S23 और S23+ के लीक्स आना शुरू हो गए हैं. Smartprix और digit की वेबसाइट ने इन फ़ोन्स की रेंडर इमेजेस को शेयर किया है.
ये भी देखें: Facebook का फेक अकाउंट पर बड़ा एक्शन; बैन किये 1600 से अधिक अकाउंट
रेंडर इमेजेस में साफ़ देखा जा सकता है की कैमरा की प्लेसमेंट को चेंज किया गया है. इस फोटो में कैमरा के लिए कोई डेडिकेटेड आइलैंड नहीं है. इमेजेस में कैमरा लेन्सेस को सीधा एक कतार में देखा जा सकता है जैसा Galaxy S22 Ultra में देखा गया था.
ये भी देखें: Pixel 7 Pro: लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेक्स; मिल रहे हैं ये फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी S23+ में 6.6-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन को पावर करेगा Snapdragon 8 Gen 2 या फिर Exynos 2300 प्रोसेसर. इसके अलावा ये पिछले मॉडल से थोड़ा बड़ा होगा और 25W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.