सैमसंग ने 1 फरवरी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट से पहले आधिकारिक तौर पर 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 कैमरा सेंसर को पेश कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो यह सेंसर अपकमिंग Samsung Galaxy S23 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है. सैमसंग ने अपने ब्लॉग में बताया है कि ISOCELL HP2 सेंसर का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है.
ये भी देखें: Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की सभी कारों की कीमतें बढ़ी, अब इतनी जेब करनी होगी ढीली...
रिपोर्ट्स के मुताबिक यही सेंसर सैमसंग फोल्ड के नेक्स्ट जनरेशन में भी देखने को मिल सकता है, जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है.
एक ब्लॉग पोस्ट में, सैमसंग ने बताया है कि ISOCELL HP2 का साइज लगभग ISOCELL HP1 जितना ही है. सैमसंग हाई-रिज़ॉल्यूशन रिजल्ट्स ऑफर करने के लिए एडवांस कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीक का उपयोग करेगा.
ये भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 7 और 8.1 का सपोर्ट ख़त्म किया, इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत करें ये काम
फोटो में डिटेल्स के लिए कंपनी एडवांस पिक्सेल-बिनिंग तकनीक का भी इस्तेमाल करेगी, जिसे सैमसंग Tetra2 पिक्सेल तकनीक कहता है. इसमें कई पिक्सेल को एक सुपरपिक्सल में जोड़ा जाता है, जिससे अधिकतम कलर्स और डिटेल्स ऑफर किये जा सकेंगे.