इस साल Apple iPhone 14 सीरीज के साथ पेश हुआ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर बहुत ज्यादा चर्चा में है और लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है. अब रिपोर्ट्स ये हैं की इस फीचर की लोकप्रियता को देखते हुए सैमसंग भी इसे अपनी फ्लैगशिप सीरीज के साथ पेश कर सकता है.
ये भी देखें: Nothing Phone 1 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; मिल रहा हज़ारों का कैशबैक
टिप्स्टर Ricciolo ने इसके बारे में जानकारी दी है. उनके अनुसार सैमसंग भी iPhone 14 सीरीज की तरह ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को अपनी Galaxy S series और Fold series के साथ पेश कर सकता है.
बता दें , ये फीचर किन किन देशों में उपलब्ध होगा इसकी जानकारी भी नहीं है. आईफोन 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर सिर्फ अमेरिका और कनाडा में ही काम करता है.
ये भी देखें: अब शार्ट वीडियो बनाने के मिलेंगे पैसे; YouTube ला रहा है पार्टनर प्रोग्राम
सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की सहायता से यूजर्स बिना नेटवर्क के भी सैटेलाइट के ज़रिये इमरजेंसी SOS सर्विस से कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि यह फीचर सिर्फ एमेर्जेंसी यानी आपात परिस्थिति के लिए है.