दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Meta ने संध्या देवनाथन को भारत का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. संध्या मेटा में अजीत मोहन की जगह लेंगी, जिन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह जाकरि कंपनी ने एक स्टेटमेंट के ज़रिये दी है.
ये भी देखें: भारत में सभी मोबाइल के लिए एक ही चार्जर, सरकार जल्द ला सकती है नियम
मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर ने स्टेटमेंट में कहा, 'हमें संध्या को मेटा इंडिया के हेड के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. संध्या का प्रोडक्ट इनोवेशन और पार्टनरशिप बिल्डिंग में बेहतीरन ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. हम उनके आने से बहुत रोमांचित हैं.'
बता दें संध्या देवनाथन 2016 से मेटा कंपनी के साथ कार्यरत है. शुरुआत में उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम बिजनेस को एस्टब्लिश करने में एहम भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने साउथईस्ट एशिया में मेटा के ई-कॉमर्स कारोबार को सेटअप करने में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया. 2020 से वह इंडोनेशिया से APAC के लिए गेमिंग लीड कर रही थीं.