स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स हमारी ज़िन्दगी को आसान बनाते हैं, पर अगर यही डिवाइस आपकी बाते सुनने लगें तो? रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल का स्मार्ट होम स्पीकर (Google Home) आपकी प्राइवेट बाते सुन सकता है. रिसर्चर Matt Kunze ने दावा किया है कि गूगल होम स्पीकर में एक बग मौजूद है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपकी प्राइवेट बातें आसानी से सुन सकते हैं.
ये भी देखें: Twitter Accounts Ban: ट्विटर ने भारत में बंद किए 48 हजार से ज्यादा अकाउंट्स, जानें क्या है वजह ?
Kunze के मुताबिक डिवाइस नेम, सर्टिफिकेशन और क्लाउड आईडी की मदद से हैकिंग हो सकती है और ये डाटा लोकल API के जरिए हासिल हो सकता है. इस बग से हैकर्स बातें सुनने के अलावा स्मार्ट होम से कनेक्ट डिवाइेस को भी कंट्रोल कर सकता है. बता दें, इस बग की पहचान 2021 में ही कर ली गयी थी और गूगल ने कुछ बदलाव करके इस इशू को फिक्स कर दिया है.
स्मार्ट होम डिवाइस अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं, लेकिन अक्सर कुछ खामियों के कारण ये हैकिंग का शिकार बनते रहते हैं. IoT सिक्योरिटी में पिछले कुछ वर्षों में काफी ज्यादा काम किया गया है, लेकिन अभी भी IoT डिवाइस पीसी और स्मार्टफोन की तुलना में अधिक कमजोर बने हुए हैं.