मेटा प्लेटफॉर्म्स की सीओओ (COO) शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने 14 साल बाद अपने पद से हटने का ऐलान किया है. मार्क जुकरबर्ग के बाद मेटा में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति सैंडबर्ग ने गुरुवार को एक आधिकारिक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. सैंडबर्ग ने कहा कि वह अपना पद छोड़ देंगी लेकिन बोर्ड में बरकरार रहेंगी.
मेटा सीईओ जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)ने एक आधिकारिक फेसबुक पोस्ट के माध्यम बताया की जेवियर ओलिवन (Facebook New COO Javier Olivan) अगले सीओओ होंगे. सीईओ जुकरबर्ग ने सैंडबर्ग के जाने को "एक युग का अंत" कहा. फेसबुक उन्होंने लिखा, "14 साल बाद, मेरी अच्छी दोस्त और साथी शेरिल सैंडबर्ग मेटा के सीओओ के रूप में पद छोड़ रहीं हैं. " जुकरबर्ग ने कहा कि वह "मौजूदा ढांचे में शेरिल की भूमिका" को बदलने की योजना नहीं बना रहे हैं.
ये भी देखें:Netflix अकाउंट शेयर किया तो देना होगा चार्ज; क्या है पूरा मामला?
जेवियर ओलिवन अगले मेटा सीओओ होंगे लेकिन भूमिका सैंडबर्ग से बहुत अलग होगी. जुकरबेग ने कहा, "मुझे खुशी है कि सैंडबर्ग हमारे निदेशक मंडल में काम करती रहेंगी ताकि आने वाले महीनों में उनकी दिन-प्रतिदिन की प्रबंधन भूमिका से बाहर होने के बाद भी हम उनके ज्ञान और अनुभव से लाभ उठा सकें". आगे बढ़ते हुए, सैंडबर्ग ने कहा कि वह अपनी फाउंडेशन और परोपकारी कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगी.