Smartphone Alert: स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, कई बार तो लोगों को इसकी वजह से गंभीर चोटों का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे में जरूरी है उन संकेतों (Signs) पर ध्यान देने की जो फोन के ब्लास्ट (Blast) होने से पहले अक्सर डिवाइस में नजर आते हैं लेकिन हम इग्नोर (Ignore) कर देते हैं.
दरअसल, स्मार्टफोन (Smartphone) के अचानक ब्लास्ट होने की कहीं ना कहीं उसकी बैटरी को वजह माना जाता है...यानि अगर हमें पहले ही पता चल जाए कि हमारे फोन की बैटरी (Battery) खराब हो गई है और उसे बदलने का वक्त आ गया है तो ऐसी दुर्घटनाएं नहीं होंगी. तो आइए जानते हैं कि ये कैसे पता चलेगा कि हमारे फोन की बैटरी खराब हो गई, ब्लास्ट होने का खतरा हो सकता है और हमें अपने फोन की बैटरी बदल देनी चाहिए.
स्मार्टफोन की बैटरी खराब होने के संकेत
फोन की बैटरी का अचानक फूलना
चार्जिंग या इस्तेमाल करते वक्त फोन का असामान्य रूप से गर्म होना
फोन का बार-बार और अचानक बंद हो जाना
आपके फोन से अजीब सी हिसिंग या पॉपिंग की आवाज आना