दुनिया (World) को सेलफोन (Cell phone) देने वाले शख्स मार्टिक कूपर (Martin Cooper) को अपने अविष्कार के 50 साल बाद एक टेंशन ने परेशान कर दिया है. फादर ऑफ सेलफोन (Father of cell phone) कहे जाने कूपर का कहना है मैं लोगों द्वारा मोबाइल के बेतहाशा इस्तेमाल को लेकर परेशान हूं. कूपर ने साफ किया कि खुद वे भी दिनभर में सिर्फ 5 फीसदी वक्त ही मोबाइल फोन को देते हैं.
ये भी देखें: ट्विटर में बड़ा बदलाव, एलॉन मस्क ने बदल दिया कंपनी का लोगो
बता दें कि बीते 3 अप्रैल को सेलफोन के निर्माण के 50 साल पूरे हो गए हैं. मार्टिन कूपर ने इस मौके पर ही सेलफोन के इतना ज्यादा इस्तेमाल करने पर हैरानी जताई है. अमेरिका में रह रहे कूपर के इस बयान ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है.
ये भी देखें: पेट्रोल की जगह डीजल पड़ जाने पर सबसे पहले अपनाएं ये तरीका, कार को नहीं होगा कोई नुकसान